
लखनऊ:
राजद प्रमुख लालू प्रसाद द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'एनआरआई' बताये जाने से नाराज लोकजनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष राम विलास पासवान ने आज कहा कि लालू अब 'एक्सपायरी तारीख के बाद की दवा' हो चुके हैं।
लालू की टिप्पणी पर पूछे गए सवालों के जवाब में पासवान ने संवाददाताओं से कहा, 'एक्सपायरी दवा हैं लालू।' पासवान मोदी सरकार में खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री हैं।
पासवान के बेटे सांसद चिराग पासवान से जब लालू के बयान के बारे में सवाल किया गया तो उनका जवाब था, 'लालू जी बीमार हैं, उन्हें आराम करना चाहिए।'
गौरतलब है कि लालू ने कहा है कि मोदी अब देश के प्रधानमंत्री नहीं रह गए हैं। वह एनआरआई (अनिवासी भारतीय) हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
लालू प्रसाद यादव, रामविलास पासवान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव, Lalu Prasad Yadav, Ramvilas Paswan, PM Narendra Modi