विज्ञापन
This Article is From Mar 14, 2012

'सूखी गाय' बन चुका है रेलवे : लालू

नई दिल्ली: पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने बुधवार को भारतीय रेलवे को एक ऐसी सूखी गाय करार दिया जो न तो दूध दे सकती है और न ही बछड़े को जन्म दे सकती है।

बुधवार को संसद में पेश रेल बजट को 'राजनीति से प्रेरित' बताए जाने को लेकर कुछ बोलने से इंकार करने वाले लालू ने कहा, "रेल देश की जीवन रेखा है। मेरे कार्यकाल में यह मुनाफे में चल रही थी लेकिन अब यह सूखी गाय बन चुकी है। यह न तो दूध दे सकती है और न ही बछड़े को जन्म दे सकती है।"

लालू ने कहा कि यात्री किराया नहीं बढ़ाने के बावजूद उन्होंने अपने कार्यकाल में रेलवे को 7000 करोड़ रुपये का मुनाफा दिलाया था।

बकौल लालू, "मैंने अपने कार्यकाल के दौरान पेश बजट में लोगों को हमेशा राहत दी। यहां तक कि ममता बनर्जी ने यह स्वीकार किया है।"

लालू की यह प्रतिक्रिया रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी द्वारा विभिन्न श्रेणियों का किराया दो पैसे प्रति किलोमीटर से लेकर 30 पैसे प्रति किलोमीटर तक बढ़ाने के बाद आया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Lalu Prasad On Rail Budget-2012, लालू प्रसाद, रेल बजट 2012