
नीतीश कुमार बोले- वक्त आने पर बता दूंगा
नई दिल्ली:
बिहार में नाटकीय घटनाक्रम के बाद सबकुछ जैसे बदल गया है. एक बार फिर एनडीए की सरकार बन गई है. नीतीश कुमार (सीएम) और सुशील मोदी (डिप्टी सीएम) ने शपथ ले ली है. शुक्रवार को उन्हें बहुमत साबित करना होगा. शपथग्रहण के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि मैंने बिहार के हित में फैसला लिया है. मेरी जवाबदेही बिहार के प्रति है. वक्त आने पर सबको जवाब दूंगा. नीतीश और सुशील मोदी के शपथ ग्रहण के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट करके दोनों को बधाई दी है.
पढ़ें- नीतीश कुमार की 'घर वापसी' में ऐसे कामयाब हुए BJP के रणनीतिकार, ऐसे बिठाई गईं गोटियां, 5 बातें
सरकार को लेकर जिस तरह की अवधारणा बन रही थी उसे ठीक करने के लिए एक्सप्लेन करना बहुत जरूरी है.अब ऐसी परिस्थिति हो गई है कि काम करना भी संभव नहीं. हमने गठबंधन धर्म का पूरा पालन करने की कोशिश की.मेरे जैसे व्यक्ति के लिए यह (इस्तीफा) अंतरात्मा की आवाज है. हमने कई बार सोचा, कई दिनों से बात चल रही थी कि रास्ता निकाला जाए. राहुल गांधी से भी बात की, उनका अभी तक क्या रुख रहा है, उन्होंने तो ऑर्डिनेंस फाड़ा था, उनसे भी हमने कहा कि ऐसा कुछ कीजिए कि कोई रास्ता मिले, लेकिन कोई रास्ता नहीं निकला. हमारी लालू जी के साथ कोई संवादहीनता नहीं. अब उस पर उनको गौर करना था. यह कोई संकट नहीं, आने आप लाया गया संकट है. स्थिति को स्पष्ट करना चाहिए, अगर स्पष्ट कर देते तो हमको भी एक आधार मिल जाता.वो कुछ करना नहीं चाहते थे, तो ऐसी स्थिति में मैं कुछ नहीं कर सकता हूं.ऐसे हालात में इस सरकार को चलाने का मेरे सामने काई आधार नहीं है. जब तब तक सरकार चला सकते थे, चला ली.
पढ़ें: सियासी ड्रामे के बीच लालू और तेजस्वी के 10 बिगड़े बोल जो किसी डायलॉग से कम नहीं थे
गौरतलब है कि इस्तीफा सौंपने के चंद मिनटों बाद ही पीएम नरेंद्र मोदी ने नीतीश को ट्वीट कर बधाई दी थी. उन्होंने कहा भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में जुड़ने के लिए नीतीश कुमार जी को बहुत-बहुत बधाई. सवा सौ करोड़ नागरिक ईमानदारी का स्वागत और समर्थन कर रहे हैं.
पढ़ें- नीतीश कुमार की 'घर वापसी' में ऐसे कामयाब हुए BJP के रणनीतिकार, ऐसे बिठाई गईं गोटियां, 5 बातें
नीतीश ने गुरुवार को इस्तीफे के बाद कहा था कि सरकार के कामकाज के दौरान बीच में जो चीजें (भ्रष्टाचार के मामले) उभरकर सामने आईं, उस माहौल में मेरे लिए काम करना मुश्किल हो रहा था. हमारी लालू जी से भी बातचीत हुई थी.Congratulations to @NitishKumar ji & @SushilModi ji. Looking forward to working together for Bihar’s progress & prosperity.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 27, 2017
सरकार को लेकर जिस तरह की अवधारणा बन रही थी उसे ठीक करने के लिए एक्सप्लेन करना बहुत जरूरी है.अब ऐसी परिस्थिति हो गई है कि काम करना भी संभव नहीं. हमने गठबंधन धर्म का पूरा पालन करने की कोशिश की.मेरे जैसे व्यक्ति के लिए यह (इस्तीफा) अंतरात्मा की आवाज है. हमने कई बार सोचा, कई दिनों से बात चल रही थी कि रास्ता निकाला जाए. राहुल गांधी से भी बात की, उनका अभी तक क्या रुख रहा है, उन्होंने तो ऑर्डिनेंस फाड़ा था, उनसे भी हमने कहा कि ऐसा कुछ कीजिए कि कोई रास्ता मिले, लेकिन कोई रास्ता नहीं निकला. हमारी लालू जी के साथ कोई संवादहीनता नहीं. अब उस पर उनको गौर करना था. यह कोई संकट नहीं, आने आप लाया गया संकट है. स्थिति को स्पष्ट करना चाहिए, अगर स्पष्ट कर देते तो हमको भी एक आधार मिल जाता.वो कुछ करना नहीं चाहते थे, तो ऐसी स्थिति में मैं कुछ नहीं कर सकता हूं.ऐसे हालात में इस सरकार को चलाने का मेरे सामने काई आधार नहीं है. जब तब तक सरकार चला सकते थे, चला ली.
पढ़ें: सियासी ड्रामे के बीच लालू और तेजस्वी के 10 बिगड़े बोल जो किसी डायलॉग से कम नहीं थे
गौरतलब है कि इस्तीफा सौंपने के चंद मिनटों बाद ही पीएम नरेंद्र मोदी ने नीतीश को ट्वीट कर बधाई दी थी. उन्होंने कहा भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में जुड़ने के लिए नीतीश कुमार जी को बहुत-बहुत बधाई. सवा सौ करोड़ नागरिक ईमानदारी का स्वागत और समर्थन कर रहे हैं.
इसके बाद नीतीश ने भी पीएम मोदी को इस अंदाज में शुक्रिया कहा था. नीतीश ने लिखा- हमने जो निर्णय लिया उसपर माननीय प्रधानमंत्री @narendramodi के ट्वीट के द्वारा दी गई प्रतिक्रिया के लिए उन्हें तहेदिल से धन्यवाद.भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ लड़ाई में जुड़ने के लिए नीतीश कुमार जी को बहुत-बहुत बधाई।
— Narendra Modi (@narendramodi) July 26, 2017
सवा सौ करोड़ नागरिक ईमानदारी का स्वागत और समर्थन कर रहे हैं
उधर, लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नीतीश के बीजेपी के साथ जाने के फैसले से बिहार की जनता नाराज है. बिहार की जनता ने तो बीजेपी को खाली हाथ भेजा था. पिछड़ों, मुसलमानों और गरीबों ने हमारा साथ दिया था. जिधर सत्ता दिखती है नीतीश वहीं चले जाते हैं.हमने जो निर्णय लिया उसपर माननीय प्रधानमंत्री @narendramodi के ट्वीट के द्वारा दी गई प्रतिक्रिया के लिए उन्हें तहेदिल से धन्यवाद.
— Nitish Kumar (@NitishKumar) July 26, 2017
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं