विज्ञापन
This Article is From Jul 10, 2015

सोनिया की इफ्तार पार्टी में शामिल नहीं होंगे लालू यादव, नीतीश जाएंगे

सोनिया की इफ्तार पार्टी में शामिल नहीं होंगे लालू यादव, नीतीश जाएंगे
लालू प्रसाद यादव और सोनिया गांधी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा दी जाने वाली इफ्तार पार्टी में शामिल नहीं होंगे। दरअसल, लालू खुद पटना में 13 जुलाई को एक इफ्तार पार्टी का आयोजन करने वाले हैं।

आरजेडी के सूत्रों के मुताबिक, सोमवार को लालू काफी व्यस्त रहेंगे, क्योंकि जातीय जनगणना के आंकड़ों को सार्वजनिक करने की मांग को लेकर उन्होंने राजभवन मार्च करने की योजना बनाई है। हालांकि लालू ने यह साफ किया है उनकी अनुपस्थिति की पूर्ति पार्टी के अन्य सांसद करेंगे।

वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, सोनिया की इफ्तार पार्टी में मौजूद रहेंगे। यह साफ संकेत है कि लालू यादव, नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री उम्मीदवार के रूप में समर्थन देने के कांग्रेस के फैसले से नाखुश हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लालू प्रसाद यादव, नीतीश कुमार, बिहार विधानसभा चुनाव 2015, सोनिया गांधी, इफ्तार पार्टी, Lalu Yadav, Nitish Kumar, Bihar Assembly Polls 2015, Sonia Gandhi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com