विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2015

वीजा मामला : विपक्ष ने मांगा सुषमा का इस्तीफा, जानें कहां से और क्यों शुरू हुआ विवाद

वीजा मामला : विपक्ष ने मांगा सुषमा का इस्तीफा, जानें कहां से और क्यों शुरू हुआ विवाद
नई दिल्ली : ललित मोदी को ट्रैवल वीजा दिलाने के मामले में विपक्ष लगातार विदेशमंत्री सुषमा स्वराज के इस्तीफे की मांग कर रहा है। इसी के चलते आज कांग्रेस ने सुषमा के घर के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। यही नहीं इस मामले को लेकर विपक्ष पीएम मोदी से बयान की मांग भी कर रहा है।

जानें आखिर कहां से शुरू हुआ विवाद
-दरअसल, सुषमा स्वराज के लिए यह पूरी मुसीबत शुरू हुई ब्रिटिश अख़बार द संडे टाइम्स की एक ख़बर से।

-अख़बार के मुताबिक, ब्रिटिश सांसद कीथ वाज़ ने ललित मोदी को यात्रा वीज़ा दिलाने के लिए ब्रिटेन के इमिग्रेशन अधिकारियों को सुषमा स्वराज के नाम का हवाला दिया।

-रिपोर्ट के मुताबिक, इसके 24 घंटे बाद ही मोदी को यात्रा वीज़ा मिल गया।

-द संडे टाइम्स की रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया कि कीथ वाज़ इससे पहले सुषमा स्वराज के भतीजे ज्योतिर्मय कौशल को ब्रिटिश लॉ डिग्री कोर्स में दाखिला दिलाने में मदद की पेशकश कर चुके थे। हालांकि सुषमा स्वराज का कहना है कि उनके भतीजे को उनके मंत्री बनने से एक साल पहले ही साधारण प्रक्रिया से दाखिला मिल चुका था।

-यह सारा विवाद सामने आने पर ही सुषमा स्वराज को ट्विटर पर अपनी सफ़ाई देनी पड़ी और विपक्ष को हमले का मौका मिल गया।

सुषमा स्वराज की दलील
-ललित मोदी ने पत्नी की बीमारी को लेकर मुझसे बात की
-ब्रिटिश राजदूत से क़ानून के मुताबिक़, जांच करने को कहा
-कीथ वाज़ से भी वही बात कही, जो ब्रिटिश राजदूत से कही
-पत्नी की सर्जरी के बाद वह वापस लंदन आ गए, मैंने क्या बदल दिया?

सुषमा के पति हैं ललित मोदी के वकील
सुषमा के पति स्वराज कौशल ललित मोदी के वकील हैं
-22 सालों तक ललित मोदी के वकील

सुषमा के बचाव में सरकार
-पीएम से मिलकर सुषमा ने रखा अपना पक्ष
-सुषमा के बचाव में उतरी बीजेपी और सरकार
-अमित शाह ने बयान दिया कि मानवीय आधार पर मदद, राजनीतिक मुद्दा नहीं
-राजनाथ बोले, सुषमा जी ने जो भी किया सही किया
-आरएसएस ने कहा, सुषमा पर लगाए गए आरोप ग़लत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुषमा स्वराज, ललित मोदी, ब्रिटिश वीजा, ट्रैवल वीजा, Sushma Swaraj, Lalit Modi, UK Visa, Travel Visa
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com