विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2011

लालगढ़ में ठीक नहीं हुआ : बुद्धदेव

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने शनिवार को लालगढ़ क्षेत्र में सात ग्रामीणों की हत्या की निंदा की। उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दलों को हिंसा से अपने को दूर रखना चाहिए। एक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, "हम राज्य में शांति चाहते हैं। पश्चिम मिदनापुर में शुक्रवार को जो हुआ वह अच्छा नहीं है। सभी राजनीतिक दलों को अपने को हिंसा से दूर रखना चाहिए।" पश्चिमी मिदनापुर के नक्सलियों के प्रभुत्व वाले इलाके में शुक्रवार को कथित मार्क्‍सवादी समर्थकों ने कम से कम सात लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी जबकि 17 घायल हो गए। इस घटना पर केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदम्बरम ने पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री को दिल्ली तलब किया। भट्टाचार्य ने कहा, "यदि यह हिंसा फिर से फैलती है तो प्रत्येक कार्य और विकास प्रक्रिया ठहर जाएगी। हम नहीं चाहते कि निर्दोष लोग मारे जाएं। हिंसा रुकनी चाहिए।" इन आरोपों के बीच कि हत्यारे मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) द्वारा बनाए गए शिविर में छुपे थे, माकपा ने हालांकि इस घटना में अपनी संलिप्तता से इंकार किया है। राज्यपाल एमके नारायणन ने इस घटना को 'दुख और शर्म का दिन' करार देते हुए राज्य सरकार से 'निर्णायक कार्रवाई करने' को कहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लालगढ़, बुद्धादेव, बंगाल, Lalgarh, Buddhadev
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com