विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2015

कच्छ में सेना का गोला फटने से तीन लोगों की मौत

कच्छ में सेना का गोला फटने से तीन लोगों की मौत
गुजरात का मानचित्र
कच्छ: गुजरात में कच्छ जिले की खावड़ा तहसील के मोटा दिनारा गांव में इस्तेमाल किए जा चुके तोप के एक गोले में शुक्रवार को विस्फोट होने से एक लड़की समेत तीन लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए।

सेना का एक फायरिंग रेंज इस इलाके में स्थित है।

भुज के पुलिस उपाधीक्षक एएन वाला ने कहा, ‘‘हादसे की चपेट में आए लोगों ने सेना के एक गोले को हथौड़े से तोड़ने की कोशिश की जिससे इसमें विस्फोट हो गया।’’

मृतकों की पहचान 18 वर्षीय वली मोहम्मद गनी समा, 16 वर्षीय समा गफूर कुडिया और अशाबेन गनी समा नाम की 12 वर्षीय लड़की के रूप में हुई है। वाला ने बताया कि दोनों लड़कों की मौत मौके पर ही हो गई थी, जबकि लड़की की मौत भुज सिविल अस्पताल में हुई।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कच्छ, गुजरात, सेना का बम, मोटा दिनारा गांव, Kutch, Gujarat, Army Bomb, Mota Dinara Village
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com