बेंगलुरू:
जनता दल (एस) के नेता एचडी कुमारस्वामी ने अपने और अपने परिवार पर अवैध संपत्ति रखने के भाजपा द्वारा लगाए गए आरोपों की सीबीआई जांच की मांग को लेकर पिछले दो दिन से जारी अपना अनिश्चितकालीन अनशन यह कहते हुए समाप्त कर दिया कि वह अपनी पार्टी और कार्यकर्ताओं के कहने पर ऐसा कर रहे हैं। भाजपा ने आरोप लगाया था कि कुमारस्वामी और उनके परिवार ने 1500 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति जमा कर रखी है। कुमारस्वामी इसी आरोप की सीबीआई जांच की मांग को लेकर अनशन पर बैठे थे। फ्रीडम पार्क में, ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित यूआर अनंतमूर्ति ने अनशन तोड़ने का अनुरोध करते हुए कुमारस्वामी को फलों के जूस का गिलास दिया जिसे जद (एस) नेता ने स्वीकार कर लिया। कुमारस्वामी ने कहा, व्यक्तिगत रूप से मैं अनशन जारी रखने के समर्थन में हूं। लेकिन मेरी पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं और प्रमुख व्यक्तियों ने अनशन तोड़ने के लिए मुझ पर दबाव बनाया। मैं उन सबका सम्मान करता हूं और उनकी भावनाओं का सम्मान करता हूं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कर्नाटक, कुमारस्वामी, अनशन