
बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर कोरोना वायरस से पीड़ित हैं और लखनऊ के अस्पताल में भर्ती हैं. दरअसल कनिका कपूर को काफी दिन से फ्लू जैसे लक्षण थे और इस बीच उन्होंने एक फाइव स्टार होटल में पार्टी अटैंड की थी, जिसमें राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, उनके बेटे और BJP सांसद दुष्यंत सिंह भी शामिल हुए थे. कोरोना वायरस के संकट के बीच फ्लू के लक्षण होने के बावजूद भी पार्टी करने को लेकर लोग कनिका कपूर की आलोचना कर रहे हैं. इस मुद्दे पर कुमार विश्वास ने ट्वीट किया,' पहले भी कई बार दुहराया है, फिर कह रहा हूँ ! दुनिया की हर बड़ी समस्या, ग्रामीण अनपढ़ों और पिछड़ों के कारण से नहीं बल्कि इन तथाकथित अगड़ो और विद्याविशारदों के कौतुकों की वजह से पैदा हुई है ! लखनऊ से आईं आज की ख़बरों ने मेरे इस अनुभव को और पुष्ट किया.'
पहले भी कई बार दुहराया है, फिर कह रहा हूँ ! दुनिया की हर बड़ी समस्या, ग्रामीण अनपढ़ों और पिछड़ों के कारण से नहीं बल्कि इन तथाकथित अगड़ो और विद्याविशारदों के कौतुकों की वजह से पैदा हुई है ! लखनऊ से आईं आज की ख़बरों ने मेरे इस अनुभव को और पुष्ट किया #CoronavirusOutbreakindia https://t.co/zRuA3aWp38
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) March 20, 2020
इससे पहले उन्होंने ट्वीट किया, 'अपने लिए,अपनों के लिए, अपनी-अपनी सरकारों की आस/तारीफ़ करना छोड़िए. एक नागरिक की ज़िम्मेदारी सँभालिए भगवान-अल्लाह-वाहे गुरू के नाम पर. ये सरकारें, ये बड़े लोग बहुत सीमित साधनों-समझ-ज़िम्मेदारी वाले हैं. इन्हें हमारे जीने-मरने से न फ़र्क़ पड़ा है न पड़ेगा.
अपने लिए,अपनों के लिए, अपनी-अपनी सरकारों की आस/तारीफ़ करना छोड़िए. एक नागरिक की ज़िम्मेदारी सँभालिए भगवान-अल्लाह-वाहे गुरू के नाम पर Plz🇮🇳
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) March 20, 2020
ये सरकारें, ये बड़े लोग बहुत सीमित साधनों-समझ-ज़िम्मेदारी वाले हैं इन्हें हमारे जीने-मरने से न फ़र्क़ पड़ा है न पड़ेगा #CoronaStopKaroNa
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं