कवि कुमार विश्वास ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बयान पर ट्वीट कर तंज कसा है, विश्वास ने लिखा है "मैं ऐसे परिवार से हूँ जहां पेट्रोल नहीं पिया जाता इसलिए पेट्रोल के दाम बढ़ने से मुझको कोई परेशानी नहीं है निर्मल (अ) ज्ञान" . आपको बता दें, निर्मला सीतारमण ने बुधवार को लोकसभा (Lok Sabha) में कहा था कि प्याज की बढ़ती कीमतों से व्यक्तिगत तौर पर उनपर कोई खास असर नहीं पड़ा है, क्योंकि उनका परिवार प्याज-लहसुन जैसी चीजों को खास पसंद नहीं करता है.
सीतारमण ने कहा था, ''मैं बहुत ज्यादा प्याज-लहसुन नहीं खाती...इसलिये चिंता न करें. मैं ऐसे परिवार से आती हूं, जिसे प्याज की कोई खास परवाह नहीं है.'' मंत्री के बयान के बाद से ही सोशल मीडिया पर लोगों ने इसका जमकर विरोध किया था. इसी कड़ी में कुमार विश्वास ने भी कटाक्ष करते हुए ये ट्वीट किया है.
मैं ऐसे परिवार से हूँ जहाँ पैट्रोल नहीं पिया जाता इसलिए पैट्रोल के दाम बढ़ने से मुझको कोई परेशानी नहीं है ???????????????????? निर्मल (अ) ज्ञान
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) December 5, 2019
कुमार विश्वास के अलावा भी कई लोगों को ट्विटर पर उनकी यह बात पसंद नहीं आई एक यूजर ने दो फोटो को शेयर करते हुए लिखा था, ''PIC 1- प्याज के दामों के बारे में बात मत करों क्योंकि वित्त मंत्री प्याज नहीं खाती... PIC 2- हां, स्मृति ईरानी प्याज खाती हैं लेकिन जब कांग्रेस की सरकार सत्ता में होती है... उन लोगों का क्या जो बीजेपी सरकार के वक्त प्याज खाते हैं''
Pic 1- Don't talk about #OnionPrice Because our FM #NirmalaSitharaman don't eat onions
— Ana (@pplthink24) December 5, 2019
Pic 2- Yes, Smriti Irani eat Onions but only when there is Govt of Congress.????
➖What about Millennials who prefer to eat onions during BJP govt ????? #OnionPrices#SayItLikeNirmalaTai pic.twitter.com/1vVjhWAd8f
इधर कांग्रेस सांसदों ने आज संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष प्याज की बढ़ती कीमतों के विरोध में प्रदर्शन किया जिसमें पी चिदंबरम के अलावा गौरव गोगोई, अधीर रंजन चौधरी, कुमारी शैलजा, के सुरेश, कार्ति चिदंबरम आदि ने हिस्सा लिया. कांग्रेस सांसदों के हाथों में पोस्टर थे जिस पर लिखा था ‘‘महंगाई पर प्याज की मार, बंद करो मोदी सरकार '' . वे प्याज की कीमत कम करने के लिये कदम उठाने की मांग भी कर रहे थे .कांग्रेस सांसद अपने साथ एक टोकरी प्याज भी लेकर आए थे .
VIDEO: देश के कई हिस्सों में 150 रुपये किलो पहुंची प्याज की कीमत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं