विज्ञापन
This Article is From Feb 28, 2019

विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की वतन वापसी की खबरों पर कुमार विश्वास ने कही यह बात...

अभिनंदन वर्धमान (IAF Pilot Abhinandan) को रिहा करने की खबर आने के बाद कुमार विश्वास ने ट्वीट किया, 'मीडिया-मुग़लों व राजनैतिक प्रपंचियों से अनुरोध है कि कृपया विंग कमांडर के स्वदेश लौटने तक अपना अनर्गल प्रलाप बंद करें.

विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की वतन वापसी की खबरों पर कुमार विश्वास ने कही यह बात...
कुमार विश्वास.
नई दिल्ली:

भारतीय पायलट अभिनंदन वर्धमान (IAF Pilot Abhinandan) को छोड़ने के लिए पाकिस्तान तैयार हो गया है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने यह घोषणा की. इमरान खान (Imran Khan) ने कहा कि पाकिस्तान शुक्रवार को अभिनंदन वर्धमान (Abhinandan Varthaman) को रिहा करेगा. इमरान खान ने कहा कि शांति के कदम के तौर पर पायलट की रिहाई का कदम उठाया गया है. इस खबर के बाद निश्चित रूप से देश में खुशी की लहर दौर गई होगी. इन सबके बीच कुमार विश्वास ने ट्वीट कर मीडिया मुगलों को नसीहत दी है. कुमार विश्वास ने कहा कि विंग कमांडर के स्वदेश लौटने तक अपना अनर्गल प्रलाप बंद करें. इससे पहले भी उन्होंने एक ट्वीट किया था, 'हमने दुनिया में मुहब्बत का असर ज़िंदा किया है...!'

 

 

कुमार विश्वास ने ट्वीट किया, 'मीडिया-मुग़लों व राजनैतिक प्रपंचियों से अनुरोध है कि कृपया विंग कमांडर के स्वदेश लौटने तक अपना अनर्गल प्रलाप बंद करें, क्रेडिट लेना या लानत देना बंद करें! सरकार व सेना समय-स्थिति के अनुसार सही-सार्थक निर्णय ले लेगी. आप सब माफ़ करो और हमारा हीरो वापस आने दो.'

 

 

इससे पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर कुमार विश्वास ने ट्वीट किया था. कुमार विश्वास ने ट्वीट किया, 'सेठ सैम को पता है कि अगर भारत ने इस नासूर का स्थायी इलाज कर दिया तो उसकी हथियारों की दुकान के दोनों ग्राहक माल ख़रीदना बंद कर देंगे! उसके हथियार ख़रीदने की पाकिस्तान की औक़ात नहीं बचेगी और भारत को ज़रूरत नहीं होगी! ज्ञान दे रहे हो सेठ सैम, तुम्हारे नागरिक 'नागरिक' और हमारे ?

VIDEO: भारतीय पायलट को रिहा करेगा पाकिस्‍तान​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com