यह ख़बर 09 सितंबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

कुडनकुलम प्लांट में गांववालों ने किया विरोध तेज

खास बातें

  • तमिलनाडु के कुडनकुलम न्यूक्लियर पॉवर प्लांट में वैज्ञानिक ईंधन भरने की तैयारी कर रहे हैं वहीं, दूसरी तरफ प्लांट का विरोध कर रहे गांववालों ने भी अपना विरोध तेज कर दिया है।
कुडनकुलम:

तमिलनाडु के कुडनकुलम न्यूक्लियर पॉवर प्लांट में वैज्ञानिक ईंधन भरने की तैयारी कर रहे हैं वहीं, दूसरी तरफ प्लांट का विरोध कर रहे गांववालों ने भी अपना विरोध तेज कर दिया है।

रविवार को कुडनकुलम प्लांट के विरोध में एक रैली निकाली जाएगी। गांववाले प्लांट को बंद करने की मांग कर रहे हैं जिन्हें पीएमके का भी समर्थन हासिल है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आज होने वाली विरोध रैली को देखते हुए सरकार ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतज़ाम किए गए हैं। प्लांट के बाहर रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों को भी तैनात कर दिया गया है।