विज्ञापन
This Article is From Nov 10, 2016

सऊदी अरब में गुलाम के रूप में बेचा गया इंजीनियर, ऊंट फार्म में कर रहा है काम

सऊदी अरब में गुलाम के रूप में बेचा गया इंजीनियर, ऊंट फार्म में कर रहा है काम
प्रतीकात्मक तस्वीर
कोलकाता: रोजगार के बेहतर अवसरों के लिए सऊदी अरब गए एक ऑटोमोबाइल इंजीनियर को एक सऊदी नागरिक के ऊंट फार्म में काम करने के लिए गुलाम के रूप में कथित रूप से 'बेच' दिया गया.

जयंत बिस्वास के परिजनों ने उसे सऊदी अरब से वापस लाने की खातिर मदद के लिए विदेश मंत्रालय से गुहार लगाई है. हालांकि मंत्रालय ने अब तक उन्हें कोई जवाब नहीं दिया है.

जयंत की बड़ी बहन गौरी बिस्वास ने कहा, 'हम भारत सरकार से मेरे भाई को वापस लाने के लिए कदम उठाने की अपील करते हैं.' गौरी के अनुसार, इस साल के शुरू में जयंत नई दिल्ली और मुंबई के एजेंटों के संपर्क में था, जिन्होंने उसे सऊदी अरब में ऑटोमोबाइल सेक्टर में अच्छी नौकरी दिलाने का झांसा देकर उससे एक लाख रुपये लिए थे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सऊदी अरब, ऑटोमोबाइल इंजीनियर, ऊंट फार्म, गुलाम, Saudi Arab, Automobile Engineer, Camel Farm
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com