विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2011

कोच्चि में नाबालिग से हुए रेप मामले ने पकड़ा तूल

कोच्चि: केरल के कोच्चि के एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। केरल के मुख्यमंत्री ओमेन चांडी ने इस मामले को गंभीर बताते हुए भरोसा दिलाया है कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। अपनी नाबालिग बेटी के साथ बलात्कार और उसे जिस्मफरोशी के धंधे में धकेलने के आरोपी पिता के साथ-साथ अब तक 29 आरोपियों को पकड़ा जा चुका है लेकिन 70 से ज्यादा आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। अभी तक इस मामले में किसी भी हाई प्रोफ़ाइल का शख्स का नाम नहीं आया है। पुलिस का कहना है कि पिछले एक साल में 100 से ज्यादा लोगों ने 16 साल की इस लड़की के साथ बलात्कार किया है। राज्य महिला आयोग का कहना है कि कोई भी राजनीतिक दल इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कोच्चि रेप, गंभीर आरोप, 100 लोग