भारत के अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
वरिष्ठ अधिवक्ता के के वेणुगोपाल को बुधवार को एक साल के लिए भारत के अटॉर्नी जनरल के रूप में फिर से नियुक्त किया गया. कानून मंत्रालय की अधिसूचना में यह जानकारी दी गई. अटॉर्नी जनरल का कार्यकाल आम तौर पर तीन साल का होता है. अटॉर्नी जनरल के रूप में वेणुगोपाल का पहला कार्यकाल पिछले साल समाप्त होना था, तब उन्होंने सरकार से अनुरोध किया था कि उनकी उम्र को ध्यान में रखते हुए उन्हें एक साल का कार्यकाल दिया जाए. उनकी उम्र 90 साल है. इस बार भी वेणुगोपाल को एक साल के लिए फिर से नियुक्त किया गया है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं