विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2013

किशनगंगा प्रोजेक्ट : इंटरनेशनल कोर्ट में पाकिस्तान पर भारत की जीत

किशनगंगा प्रोजेक्ट :  इंटरनेशनल कोर्ट में पाकिस्तान पर भारत की जीत
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता अदालत ने किशनगंगा पनबिजली परियोजना से पानी का मार्ग बदलने के भारत के अधिकार को बरकरार रखा है।
नई दिल्ली: हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता अदालत ने किशनगंगा पनबिजली परियोजना से पानी का मार्ग बदलने के भारत के अधिकार को बरकरार रखा है। तीन हज़ार छह सौ करोड़ के हाइड्रो पॉवर प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है।

इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, हेग स्थित मध्यस्थता अदालत के फैसले ने किशनगंगा पनबिजली परियोजना के संबंध में पानी का रुख मोड़ने की अनुमति देकर भारत के रुख की वैधता की आज दोबारा पुष्टि की। उन्होंने कहा, यह एक बार फिर रेखांकित करता है कि भारत सिंधु जल समझौते का पालन कर रहा है। प्रवक्ता ने यह भी कहा कि फैसले के विवरणों का अध्ययन किया जा रहा है।

पाकिस्तान कश्मीर में किशनगंगा नदी पर पनबिजली परियोजना के निर्माण का विरोध कर रहा है। पाकिस्तान में प्रवेश करने पर यह नदी नीलम के नाम से जानी जाती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
किशनगंगा प्रोजेक्ट, हेग इंटरनेशनल कोर्ट, किशनगंगा पर पाकिस्तान, Kishenganga Hydro-electric Project, Pakistan, The Hague, Kishenganga
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com