विज्ञापन
This Article is From Jul 17, 2011

'संदिग्ध आकाश खान है विदेशी नागरिक'

किशनगंज: बिहार के किशनगंज जिला के पुलिस अधीक्षक रंजीत मिश्र ने कहा कि पौआखोल्ली थाना अंतर्गत महेशपुरा गांव से गिरफ्तार संदिग्ध व्यक्ति एक विदेशी नागरिक है। खान (30) कन्नड, गुजराती और बांग्ला भाषा जानता है। उन्होंने कहा कि वह निश्चित तौर पर विदेशी नागरिक है पर उसने अपनी पहचान और नागरिकता की सटीक जानकारी नहीं दी है। उल्लेखनीय है कि मुंबई विस्फोटों के बाद किशनगंज जिला पुलिस को एलर्ट कर दिया था और पुलिस वहां बाहरी लोगों की आवाजाही पर नजर रख रही थी। किशनगंज जिला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आकाश खान उर्फ रियाजुल सरकार (30) नामक संदिग्ध व्यक्ति को बीती रात महेशपुरा गांव निवासी महताब आलम के घर से गिरफ्तार किया था। खान पिछले एक सप्ताह से आलम के घर में था। पुलिस महताब आलम को भी हिरासत में लेकर उससे खान के संबंधों के बारे में पता लगा रही है। पुलिस खान से बरामद डायरी और उसके मोबाइल फोन से जानकारी इकट्ठा करने का प्रयास कर रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
किशनगंज, संदिग्ध, आकाश खान, विदेशी, नागरिक