केंद्र के कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ किसानों का रोष कम होने का नाम नहीं ले रहा है. किसान नए कानूनों को रद्द करने से कम पर मानने को तैयार नहीं हैं. किसानों ने गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली (Tractor Rally) निकालने की चेतावनी दी है. इसी सिलसिले में सिंघु बॉर्डर पर किसानों और पुलिस की आज बैठक हो रही है. बैठक में हरियाणा से आईजी और मेरठ से एडीजी स्तर के अधिकारी पहुंचे हैं. इस बीच, एक किसान नेताओं ने ट्रैक्टर परेड में भाग लेने वाले किसानों से अनुशासन बनाए रखने की अपील की है.
वहीं, 26 जनवरी की ट्रैक्टर परेड को लेकर किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा (Baldev Singh Sirsa) ने अपील की है. एक फेसबुक पोस्ट में सिरसा ने कहा कि जो भी किसान भाई रैली में ट्रैक्टर लेकर आ रहे हैं वो आधार कार्ड समेत जरूरी दस्तावेज साथ लेकर आएं. साथ ही एक ट्रैक्टर पर तीन से ज्यादा लोग नहीं होने चाहिए. एंबुलेस के लिए रास्ते छोड़ना जरूरी है. किसानों को अनुशासन में रहना है.
उन्होंने किसानों से अपील की है कि किसी भी किसान को दिल्ली में रुकना नहीं है. दिल्ली में चलते-चलते वापस अपने बॉर्डर पर आ जाना है.
बता दें कि कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली बॉर्डर पर किसान करीब 60 दिन से डटे हुए हैं. सरकार की किसानों को मनाने की सारी कोशिशें अब तक बेनतीजा साबित हुई हैं. सुप्रीम कोर्ट ने कृषि कानूनों के मुद्दे पर समाधान के लिए कमेटी गठित की है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं