
गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
इशरत जहां मामले में एनडीए सरकार ने फिर से चिदंबरम पर हमला बोला है। सीधे गृह राज्यमंत्री ने चिदंबरम पर गलतबयानी और अपने पद के दुरुपयोग का आरोप लगाया है।
गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "चिदंबरम ने अपना फ़र्ज़ अदा नहीं किया। अपनी पोजीशन का दुरुपयोग किया। इशरत की सूचनाओं को उन्होंने नज़रअंदाज़ किया। अब वो रंगे हाथ पकड़े गए हैं, बच नहीं सकते।" पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम पर मौजूदा गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू का हमला यहीं नहीं रुका। उन्होंने चिदंबरम को सीधे-सीधे देशद्रोही करार दिया।
रिजिजू का आरोप है कि 'चिदंबरम की वजह से आईबी और सीबीआई में टकराव हुआ। हमारी जांच एजेंसियों का हौसला इसकी वजह से टूटा। चिदंबरम पर ज़रूर कोई राजनीतिक दबाव रहा होगा। इसकी वजह से इशरत का मामला पेचीदा हो गया।'
हालांकि इस मुद्दे पर चिदंबरम पहले ही सफ़ाई दे चुके हैं। उनका कहना है, इशरत पर पहला एफिडेविट भरोसे के लायक नहीं था। कांग्रेस याद दिला रही है कि इशरत की हत्या को अदालत ने फ़र्ज़ी मुठभेड़ का नतीजा माना है। कांग्रेस नेता शकील अहमद का कहना है, "कोर्ट ने कहा कि ये फ़र्ज़ी मुठभेड़ है।'' अगले संसदीय सत्र से पहले फिर से उठे इस विवाद की छाया लगता है लंबी जाएगी।
गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "चिदंबरम ने अपना फ़र्ज़ अदा नहीं किया। अपनी पोजीशन का दुरुपयोग किया। इशरत की सूचनाओं को उन्होंने नज़रअंदाज़ किया। अब वो रंगे हाथ पकड़े गए हैं, बच नहीं सकते।" पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम पर मौजूदा गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू का हमला यहीं नहीं रुका। उन्होंने चिदंबरम को सीधे-सीधे देशद्रोही करार दिया।
रिजिजू का आरोप है कि 'चिदंबरम की वजह से आईबी और सीबीआई में टकराव हुआ। हमारी जांच एजेंसियों का हौसला इसकी वजह से टूटा। चिदंबरम पर ज़रूर कोई राजनीतिक दबाव रहा होगा। इसकी वजह से इशरत का मामला पेचीदा हो गया।'
हालांकि इस मुद्दे पर चिदंबरम पहले ही सफ़ाई दे चुके हैं। उनका कहना है, इशरत पर पहला एफिडेविट भरोसे के लायक नहीं था। कांग्रेस याद दिला रही है कि इशरत की हत्या को अदालत ने फ़र्ज़ी मुठभेड़ का नतीजा माना है। कांग्रेस नेता शकील अहमद का कहना है, "कोर्ट ने कहा कि ये फ़र्ज़ी मुठभेड़ है।'' अगले संसदीय सत्र से पहले फिर से उठे इस विवाद की छाया लगता है लंबी जाएगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
इशरत जहां मामला, एनडीए सरकार, किरेन रिजिजू, पी चिदंबरम, गृह राज्यमंत्री, Ishrat Jahan Case, NDA Government, Kiren Rijiju, P Chidambaram