धर्मशाला:
तिब्बतियों के धमर्गुरु करमापा लामा को पुलिस ने नज़र बंद कर दिया है। करमापा के घर और ऑफिस के फोन कनेक्शन काट दिए गए हैं। केंद्र सरकार के आदेश पर हिमाचल प्रदेश पुलिस ने करमापा को नज़रबंद किया है। भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने करमापा से पूछताछ भी की है। करमापा पर चीन का जासूस होने का भी आरोप लगाया जा रह है। हिमाचल प्रदेश के धमर्शाला में उनके एक करीबी के पास से साढ़े आठ करोड़ से ज्यादा नकदी बरामद हुई थी जिसमें कई देशों की मुद्राएं शामिल हैं। लेकिन सबसे ज्यादा अहम बात ये है कि इसमें करीब साढ़े ग्यारह लाख रुपये की चीन की मुद्रा भी शामिल है। इस बारे में करमापा से पूछताछ की गई है कि चीन की मुद्रा कहां से आई और इसका इस्तेमाल कहां हो रहा था। फिलहाल भारतीय सरकार ने उनके ख़िलाफ़ ये कदम उठाया है। करमापा लामा तिब्बत के दूसरे सबसे बड़े पंथ कार्ज्यू के प्रमुख हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
करमापा, फोन कनेक्शन कटे, धर्मशाला