विज्ञापन
This Article is From Dec 20, 2016

केरल : 2 साल के बेटे को बचाने की कोशिश में 14वीं मंजिल से गिरी महिला की मौत

केरल : 2 साल के बेटे को बचाने की कोशिश में 14वीं मंजिल से गिरी महिला की मौत
प्रतीकात्मक फोटो
कोच्चि: कोच्चि में एक इमारत की 14वीं मंजिल से गिरने के कारण एक 23 वर्षीय महिला की मौत हो गई. यह हादसा तब हुआ जब वह अपने दो वर्षीय बेटे को बचाने की कोशिश कर रही थी. पुलिस ने आज बताया कि यह घटना दोपहर काक्कनाड़ में वीएसएनएल रोड पर स्थित फ्लैट की है.

उन्होंने बताया कि मेघा उस समय गिर गई जब वह अपने बेटे को बचाने के लिए बालकनी में जाने का प्रयास कर रही थी. महिला कचरा फेंकने बाहर निकली थी, उसी दौरान उनका बच्चा फ्लैट के भीतर बंद हो गया था.

मेघा स्वचालित दरवाजे को नहीं खोल पाई. प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से स्थानीय मीडिया ने बताया कि बालकनी में पहुंचने के लिए उसने संकरी सीढ़ियों का इस्तेमाल किया, लेकिन उसका संतुलन बिगड़ गया और वह गिर गई. पुलिस ने बताया कि सुरक्षाकर्मी उसे अस्पताल लेकर गए, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. बाद में दमकल और बचाव दल के कर्मियों ने बच्चे को बचा लिया. उन्होंने बताया कि जिस समय यह घटना हुई उस समय महिला का पति कामकाज के सिलसिले में बाहर था.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
केरल, 14वीं मंजिल से गिरी महिला, Kerala, Woman Falls From 14th Floor