विज्ञापन
This Article is From Oct 15, 2017

केरल : इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के.एन.ए. खादर ने जीता वेंगारा उपचुनाव

आईयूएमएल प्रमुख पी.के. कुन्हलिकुट्टी के अप्रैल में मल्लपुरम से लोकसभा सांसद चुने जाने के बाद यह सीट खाली हो गई थी.

केरल : इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के.एन.ए. खादर ने जीता वेंगारा उपचुनाव
केरल : आईयूएमएल के.एन.ए. खादर ने जीता वेंगारा उपचुनाव- प्रतीकात्मक फोटो
  • केरल के वेंगारा में आज उपचुनाव के लिए हुए वोटों की गणना हुई
  • आईयूएमएल ने जीता वेंगारा उपचुनाव
  • के.एन.ए. खादर ने जीता वेंगारा उपचुनाव
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मलप्पुरम: इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के उम्मीदवार के.एन.ए. खादर ने रविवार को 23,000 से ज्यादा मतों के अंतर से वेंगारा उपचुनाव जीत लिया है

केरल के मंत्री ने सबरीमाला में महिलाओं के प्रवेश से जुड़ी टीडीबी प्रमुख की टिप्पणी की आलोचना की

आईयूएमएल प्रमुख पी.के. कुन्हलिकुट्टी के अप्रैल में मल्लपुरम से लोकसभा सांसद चुने जाने के बाद यह सीट खाली हो गई थी. उन्होंने कहा कि मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने सारे दांव-पेंच खेले, लेकिन हम जानते थे कि क्या परिणाम आएगा.

VIDEO- केरल में लेफ्ट और बीजेपी की लड़ाई अब दिल्ली की सड़कों पर

कुन्हलिकुट्टी ने 2016 विधानसभा चुनाव में 38,000 से ज्यादा मतों के अंतर से वेंगारा सीट जीती था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com