विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2016

HIV+ छात्रा से भेदभाव : हॉस्टल से बाहर किया, कलेक्टर के दखल के बावजूद कॉलेज अड़ा

HIV+ छात्रा से भेदभाव : हॉस्टल से बाहर किया, कलेक्टर के दखल के बावजूद कॉलेज अड़ा
अक्षरा अपने सम्मान की लड़ाई के लिए जुटी हुई है
कुन्नूर: उत्तरी केरल के कन्नूर ज़िले में 19 साल की छात्रा अक्षरा शिक्षा पाने के अपने हक़ को लेकर डटी हुई है।  छात्रा एचआईवी पॉज़िटिव है और यह बात उसने कभी किसी से कभी छिपाई भी नहीं। कुछ साथ पढ़ने वाली लड़कियों और उनके परिवारों की शिकायत के बाद लड़की को हॉस्टल छोड़ने का फरमान जारी किया गया है। प्रशासन के दखल के बावजूद कॉलेज ने लड़की को हॉस्टल में लेने से मना कर दिया है।

---- ----- ----- ---- ----- ----- ----
खबर से जुड़ा वीडियो देखने के लिए क्लिक करें
---- ----- ----- ---- ----- ----- ----

पीड़ित लड़की का कहना है कि वह हॉस्टल में रह कर आगे पढ़ना चाहती है और कॉलेज प्रशासन को चाहिए कि वह उसके रहने की व्यवस्था करे।

अक्षरा से कहा गया, वह अनाथालय में चली जाए...
19 साल की अक्षरा बचपन से एचआईवाई पॉज़िटिव है। वह कॉलेज के हॉस्टल में रहने के अपने अधिकार को लेकर पूरे सम्मान के साथ डटी हुई है। बताया जा रहा है कि कुछ छात्राओं के माता-पिता ने शिकायत की कि अगर उनकी बेटियां अक्षरा के हॉस्टल में रहेंगी, एक ही बाथरूम इस्तेमाल करेंगी तो उनकी शादी करना मुश्किल हो जाएगा। हैरानी की बात यह है कि इसके बाद कॉलेज ने अक्षरा को एक अनाथालय में जाने की पेशकश की है।

अक्षरा ने बताया- मेरी मां को कॉलेज बुलाया गया। प्रिंसिपल ने उनसे कहा कि कुछ अभिभावकों ने अक्षरा के हॉस्टल में रहने पर ऐतराज़ जताया है और उसे वहां से बाहर जाना होगा। मेरी मां को दूसरी जगह दिखाई गई। वह घर आईं और मुझे बोलीं कि यही तुम्हारा भाग्य है, तुम्हें हॉस्टल से दूसरी जगह जाना होगा वरना तुम पढ़ाई नहीं कर पाओगी।

जिला कलेक्टर ने कहा, कार्रवाई की जाएगी यदि...
अक्षरा जब छोटी थी तभी उसके पिता चल बसे थे। इसके बाद उसे उसकी मां ने ही पढ़ा-लिखाकर बड़ा किया। इस मामले के सुर्खियों में आने के बाद अब जिला कलेक्टर ने दखल दिया है। कलेक्टर ने कॉलेज से कहा है कि वह उसे आठ मार्च तक वापस हॉस्टल बुलाए वरना कार्रवाई की जाएगी।

कन्नूर की डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर पी बाला किरण ने कहा, मैंने उन्हें साफ़-साफ़ बता दिया है कि छात्रा को हॉस्टल में ही रखना होगा और उसे बाहर नहीं निकाला जा सकता। अगर कोई उसके साथ भेदभाव करेगा तो क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी।

कॉलेज अड़ा...
डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर की सख़्ती के बावजूद कॉलेज ने कहा है कि वह मैनेजमेंट की बैठक के बाद उसे अपना जवाब देगा।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
केरल, कुन्नूर, एचआईवी, एचआईवी पीड़ित लड़की, Kerala, Kannur, HIV, एचआईवी पॉजिटिव, एचआईवी पॉजिटिव लड़की, Kerala Student Akshara, केरल की छात्रा अक्षरा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com