विज्ञापन
This Article is From Apr 16, 2020

बीमार पिता को गोद में घर ले जाने को मजबूर हुआ बेटा, लॉकडाउन में अस्पताल से घर लाते वक्त पुलिस ने ऑटो से उतारा

केरल राज्य मानवाधिकार आयोग ने एक घटना के सिलसिले में एक सू मोटो मामला दर्ज किया है. केरल के कोलम में कथित तौर पर एक व्यक्ति अपने बीमार पिता के साथ ऑटो रिक्शा में जा रहा था, लॉकडाउन के निर्देशों के कारण पुलिस टीम ने उसे रोक लिया.

बीमार पिता को गोद में घर ले जाने को मजबूर हुआ बेटा, लॉकडाउन में अस्पताल से घर लाते वक्त पुलिस ने ऑटो से उतारा
केरल: लॉकडाउन में अस्पताल से घर लाते वक्त पुलिस ने परिवार को ऑटो से उतारा
नई दिल्ली:

केरल राज्य मानवाधिकार आयोग ने एक घटना के सिलसिले में एक सू मोटो मामला दर्ज किया है. केरल के कोलम में कथित तौर पर एक व्यक्ति अपने बीमार पिता के साथ ऑटो रिक्शा में जा रहा था, लॉकडाउन के निर्देशों के कारण पुलिस टीम ने उसे रोक लिया. बाद में वह शख्स अपने 65 वर्षीय पिता को अपने गोद में उठाकर पैदल जाने के लिए मजबूर हुआ. कोलम के कुलातुपुजा गांव में पुनालुर तालुक हॉस्पिटल में एडमिट बुजुर्ग को बुधवार को डिस्चार्ज कर दिया गया, जिसके बाद वह अपने बेटे के साथ ऑटो रिक्शा से वापस अपने घर जा रहा था. बुजुर्ग के बेटे का आरोप है कि पुलिस ने रोका और अस्पताल से डिस्चार्ज डॉक्यूमेंट्स दिखाने के बावजूद उन्हें जाने नहीं दिया गया.

ऑटो से पुलिस द्वारा उसे और बुजुर्ग पिता को उतारा गया और करीब एक किलोमीटर तक पुनालुर शहर के इलाके में अपने पिता को गोद में लेकर घर जाने के लिए मजबूर हुआ. 

बताते चले कि बुधवार को केरल के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार राज्य में कोरोनावायरस के कुल 388 मामले संक्रमित पाए गए है, जबकि 218 मरीज सही होकर घर जा चुके हैं. ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या 12,380 हो गई है.  पिछले 24 घंटों में कोरोना के 941 नए मामले सामने आए हैं और 37 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना से अब तक 414 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 1489  मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
मैं तो हमेशा से ही... बिहार के 'सुपरकॉप' लांडे ने क्यों दिया इस्तीफा, सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट लिखकर बताई वजह
बीमार पिता को गोद में घर ले जाने को मजबूर हुआ बेटा, लॉकडाउन में अस्पताल से घर लाते वक्त पुलिस ने ऑटो से उतारा
भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार होने से लेकर CM पद छोड़ने तक, पढ़ें केजरीवाल के मामले में कब-कब क्या हुआ
Next Article
भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार होने से लेकर CM पद छोड़ने तक, पढ़ें केजरीवाल के मामले में कब-कब क्या हुआ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com