
नीट की परीक्षा में हजारों युवा शामिल हुए हैं.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
केरल में NEET की परीक्षा देने पहुंची एक छात्रा ने गंभीर आरोप लगाए
पहले जांच के नाम पर उसे जबरन अंडर गार्मेंट्स उतारने को कहा गया.
एक अन्य छात्र ने भी लगाए गंभीर आरोप
उसने ऐसा किया जिसके बाद ही उसे परीक्षा में बैठने दिया गया. वहीं, एक दूसरी छात्रा का आरोप है कि उसके जींस में मेटल बटन और पॉकेट होने की वजह से उसे परीक्षा में नहीं बैठने दिया गया.
ये दोनों ही शिकायत एक ही सेंटर से आई हैं. मामले में सीबीएसई और स्कूल से कोई जवाब नहीं मिला है. जबकि पुलिस ने कहा कि इस मामले में उनके पास कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है.
एक लड़की के पिता का कहना है कि कल रविवार था इसलिए कोई शिकायत नहीं की है. आज सीबीएसई का दफ्तर खुलेगा तब वे शिकायत दर्ज कराएंगे.
सीबीएसई ने देश भर के करीब 104 शहरों में रविवार को नीट अंडरग्रेजुएट परीक्षा आयोजित की. इसमें सफल होने वाले अभ्यर्थी मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया/डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त मेडिकल/डेंटल कॉलेजों में एमबीबीएस/बीडीएस कोर्सेज में दाखिला ले पाएंगे. इसके अलावा आयुष संबंध कोर्सेज में भी इसी के जरिए दाखिला मिलेगा.
परीक्षा रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच आयोजित हुई.
अब सीबीएसई जल्द ही नीट 2017 की आंसर-की जारी करेगी. छात्रों को भी इसका बेसब्री से इंतजार है. इससे वह अपने प्रदर्शन का सही-सही आकलन कर पाएंगे. किसी प्रश्न के उत्तर को लेकर चुनौती देने का भी मौका उन्हें दिया जाएगा. सीबीएसई ने आंसर-की जारी करने की कोई तिथि निर्धारित नहीं की है. छात्र इसके लिए लगातार सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें. छात्रों को सवाल पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए प्रति सवाल 1000 रुपये की फीस जमा करानी होगी. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन किया जा सकता है. हालांकि अगर छात्रों की आपत्ति अगर सही पाई गई तो उनके पैसे उन्हें वापस कर दिए जाएंगे.
सीबीएसई ने कहा था कि इस साल पंजीकृत अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने परीक्षा आयोजन वाले पहले वाले शहरों में 23 नए शहरों को जोड़ने का निर्णय लिया. नए शहरों में से चार-चार कर्नाटक व महराष्ट्र से, तीन-तीन गुजरात व तमिलनाडु से, दो-दो आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल तथा केरल से और एक-एक पंजाब, राजस्थान तथा उत्तर प्रदेश से हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं