विज्ञापन
This Article is From Nov 19, 2015

केरल के छह नगर निगमों में से पांच पर हुआ माकपा का कब्जा

केरल के छह नगर निगमों में से पांच पर हुआ माकपा का कब्जा
प्रतीकात्मक फोटो
केरल में माकपा नीत एलडीएफ को बड़ा फायदा होने जा रहा है और विपक्षी मोर्चे ने आज राज्य में छह निगमों में से पांच पर नियंत्रण हासिल कर लिया और कांग्रेस नीत यूडीएफ को केवल कोच्चि नगर निगम से संतोष करना पड़ा। छह मेयर में से तीन महिलाएं हैं।

तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, त्रिशूर, कोझिकोड और कन्नूर के निगमों पर लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) का कब्जा हो गया है। राजधानी तिरुवनंतपुरम में माकपा के वीके प्रशांत को मेयर चुना गया है।

इस महीने की शुरुआत में कांग्रेस नीत यूडीएफ को स्थानीय निकाय चुनावों में झटका मिला था, जिसे अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के पूर्वाभ्यास के तौर पर देखा जा रहा है।

एलडीएफ जहां स्थानीय निकाय चुनावों में मजबूत हुई है वहीं अब तक राज्य विधानसभा और यहां लोकसभा सीटों पर सफलता का स्वाद चखने में नाकाम रही भाजपा ने भी निकाय चुनावों में तिरुवनंतपुरम, पलक्कड और एर्णाकुलम में सीटें हासिल कर सेंध बढ़ाई है और दोनों मोर्चों के लिए चिंता पैदा कर दी है।

100 सदस्यों वाले तिरुवनंतपुरम नगर निगम के चुनाव में यूडीएफ और एलडीएफ को झटका देते हुए भाजपा ने 34 सीटें हासिल कर लीं। यूडीएफ को 21 सीटों के साथ तीसरे नंबर से संतोष करना पड़ा वहीं पिछले दो दशक से निगम पर कब्जा किए हुए एलडीएफ को 42 वार्ड मिले, जो साधारण बहुमत से कम हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
केरल, माकपा, नगर निगम, Kerala, Civic Polls, CPI(M)