विज्ञापन
This Article is From Oct 29, 2016

केरल : एर्नाकुलम में छात्र का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में चर्च का शिक्षक गिरफ्तार

केरल : एर्नाकुलम में छात्र का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में चर्च का शिक्षक गिरफ्तार
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
छात्र का आरोप है कि शिक्षक दिसंबर 2015 से उसे प्रताड़ित कर रहा था.
शिक्षक के खिलाफ जस्टिस जुविनाइल एक्ट के तहत मामला दर्ज.
अन्य छात्रों के यौन शोषण की संभावना पर जांच की जा रही है.
एर्नाकुलम: केरल के एर्नाकुलम के एक चर्च में संडे स्कूल में पढ़ाने वाले एक शिक्षक को छात्र के शारीरिक शोषण के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. सुरेश नाम के इस शिक्षक ने कथित रूप से 16 वर्षीय छात्र के साथ अप्राकृतिक कृत्य करने की कोशिश की.

पुलिस ने एनडीटीवी को बताया कि शिक्षक के खिलाफ जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार छात्र का आरोप है कि इस महीने जबरदस्ती करने से पहले और दिसंबर 2015 के बीच शिक्षक ने उसके साथ दो बार जबरदस्ती कर चुका है.

एक अधिकारी ने बताया कि शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है और इसकी पड़ताल की जा रही है कि उसने किसी और छात्र का शारीरिक शोषण तो नहीं किया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
केरल, चर्च, यौन शोषण, Kerala Church Teacher, Kerala