विज्ञापन
This Article is From Sep 01, 2016

केरल के अभिनेता श्रीजीत रवि छात्राओं से बदसलूकी के आरोप में हिरासत में लिए गए

केरल के अभिनेता श्रीजीत रवि छात्राओं से बदसलूकी के आरोप में हिरासत में लिए गए
मलयालम अभिनेता श्रीजीत रवि (फाइल फोटो)
तिरुवनंतपुरम: केरल के मशहूर अभिनेता श्रीजीत रवि को स्‍कूली बच्‍चों के साथ कथित रूप से बदसलूकी करने के मामले में हिरासत में लिया गया है. लड़कियों ने आरोप लगाया है कि अभिनेता ने उनसे बदसलूकी की और अपने प्राइवेट पार्ट्स भी दिखाए.

श्रीजीत रवि को मलयालम फिल्‍मों में सेकेंड लीड और विलेन के किरदारों के लिए जाना जाता है. सूत्रों के अनुसार पुलिस ने उनसे पूछताछ की है.

पुलिस ने बताया कि आईपीसी की धारा 509 (महिला की मर्यादा भंग करने के इरादे से किया गया कृत्य या हाव-भाव) के तहत उन्हें यहां ओट्टापलन में फिल्म शूटिंग स्थल से गिरफ्तार किया गया. स्कूली छात्राओं ने अपने प्राधानाध्यापक से शिकायत की थी कि अभिनेता ने अपने मोबाइल में उनकी तस्वीरें लीं और कथित तौर पर अभद्र इशारे किये. हालांकि अभिनेता ने आरोपों से इंकार किया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मलयालम अभिनेता, श्रीजीत रवि, केरल के अभिनेता, छात्राओं से बदसलूकी, केरल, तिरुवनंतपुरम, Kerala, Sreejith Ravi, Actor Flashes Schoolgirls, Thiruvananthapuram, Malayalam Actor