विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2015

केजरीवाल सरकार का कठोर फरमान, मीडिया को सचिवालय में प्रवेश नहीं

केजरीवाल सरकार का कठोर फरमान, मीडिया को सचिवालय में प्रवेश नहीं
अरविंद केजरीवाल व अन्य की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली:

दिल्ली सरकार ने गुरुवार को दोहराया कि दिल्ली सचिवालय की इमारत के भीतर मीडिया को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी, बल्कि उन्हें सचिवालय स्थित मीडिया कक्ष तक ही जाने की अनुमति होगी। यह फैसला मीडिया और सरकार के बीच गतिरोध को खत्म करने के लिए पांच वरिष्ठ पत्रकारों और सरकार के प्रतिनिधि मंडल के बीच हुई बैठक के बाद लिया गया।

बैठक में मौजूद एक पत्रकार ने बताया कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली की सरकार ने कहा है कि  डीआईपी और यहां तक की पीआईबी कार्ड धारक संवाददाताओं को भी सचिवालय में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्हें केवल मीडिया कक्ष में बैठने की अनुमति होगी। पत्रकार ने यह भी बताया कि सभी संवाददाता सम्मेलन मीडिया कक्ष में ही संबोधित किए जाएंगे।

पत्रकार ने कहा, 'किसी मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी से मिलने के लिए पहले सरकार के प्रवक्ता नागेंद्र शर्मा से बातचीत करनी होगी, जो मुलाकात का समय तय करेंगे।' हालांकि बैठक में मौजूद पत्रकारों ने नए दिशानिर्देशों पर नाराजगी जाहिर की, जिस पर दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने गुरुवार शाम छह बजे तक का समय मांगा है, ताकि वह यह फैसला ले सके कि डीआईपी कार्डधारकों को सचिवालय के भीतर प्रवेश की अनुमति दी जाए अथवा नहीं।

दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) की नई सरकार ने अपने कामकाज के पहले दिन (सोमवार) से ही सचिवालय में पत्रकारों के प्रवेश पर रोक लगा दी, जिससे कई पत्रकार नाराज हो गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली सचिवालय, सचिवालय में पत्रकारों के प्रवेश पर रोक, अरविंद केजरीवाल, आम आदमी पार्टी, दिल्ली सरकार, Delhi Secretariat, Ban On Journalists In Secretariat, Arvind Kejriwal, Aam Aadmi Party, Delhi Government
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com