
देहरादून:
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने कहा कि केदारनाथ यात्रा को अगले एक साल तक फिर से शुरू करने में बहुत दिक्कतें आएंगी। उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि हम केदारनाथ यात्रा को एक साल से पहले फिर से शुरू कर पाएंगे। 18 किलोमीटर सड़क तबाह हो गई है। केदरनाथ मलबे में दबा है। मंदिर बच गया है लेकिन हर ओर आठ से दस फुट तक मलबा है।’
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब तक सड़क का निर्माण नहीं होता मलबे को नहीं हटाया जा सकता। उन्होंने कहा, ‘हमें मशीनों की, सेना तथा वायु सेना की मदद की जरूरत है। यह बड़े स्तर की समस्या है। राज्य सरकार और केंद्र सरकार मिलकर अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रही हैं।’
बहुगुणा ने कहा कि अगर आने वाले दिनों में मौसम ठीक रहा तो चीजें सुधरेंगी। उन्होंने बाढ़ की आपदा को अभूतपूर्व और ‘हिमालयी सुनामी’ की संज्ञा दी और कहा, ‘बहुत बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होने की आशंका है और मैं बिना उचित सर्वेक्षण के सही-सही संख्या नहीं बता सकता।’
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब तक सड़क का निर्माण नहीं होता मलबे को नहीं हटाया जा सकता। उन्होंने कहा, ‘हमें मशीनों की, सेना तथा वायु सेना की मदद की जरूरत है। यह बड़े स्तर की समस्या है। राज्य सरकार और केंद्र सरकार मिलकर अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रही हैं।’
बहुगुणा ने कहा कि अगर आने वाले दिनों में मौसम ठीक रहा तो चीजें सुधरेंगी। उन्होंने बाढ़ की आपदा को अभूतपूर्व और ‘हिमालयी सुनामी’ की संज्ञा दी और कहा, ‘बहुत बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होने की आशंका है और मैं बिना उचित सर्वेक्षण के सही-सही संख्या नहीं बता सकता।’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
केदारनाथ यात्रा, Kedarnath, Vijay Bahuguna, विजय बहुगुणा, मॉनसून बारिश, बारिश से तबाही, उत्तराखंड में बारिश, बारिश, हिमाचल में बारिश, Himachal Pradesh, Monsoon, Rain, Uttarakhand Rain