यह ख़बर 10 मार्च, 2011 को प्रकाशित हुई थी

कश्मीर के तीन जिलों में करीब 50 आतंकवादी सक्रिय

खास बातें

  • इसी सप्ताह आतंकवादियों ने बडगाम जिले में नौगाम रेलवे स्टेशन से करीब एक किलोमीटर दूर सोथू में दो मीटर रेल पटरी को विस्फोट कर उड़ा दिया था।
श्रीनगर:

मध्य कश्मीर में संदिग्ध आतंकवादियों के बम विस्फोट में रेल पटरी उड़ाने के कुछ दिन बाद पुलिस ने गुरुवार को कहा कि श्रीनगर समेत तीन मध्य जिलों में करीब 50 आतंकवादी सक्रिय हैं। मध्य कश्मीर के पुलिस उपमहानिरीक्षक अब्दुल गनी मीर ने कहा, करीब 50 आतंकवादी सक्रिय हैं। उनमें कुछ विदेशी हैं लेकिन ये सभी बाहरी इलाकों में हैं। उल्लेखनीय है कि इसी सप्ताह आतंकवादियों ने बडगाम जिले में नौगाम रेलवे स्टेशन से करीब एक किलोमीटर दूर सोथू में दो मीटर रेल पटरी को विस्फोट कर उड़ा दिया था। जब उनसे पूछा गया कि एक बार आतंकवाद मुक्त क्षेत्र समझे जाने वाले मध्य कश्मीर में कैसे आतंकवादियों ने अपना सिर उठाया, उन्होंने कहा कि आतंकवाद कभी खत्म नहीं हुआ। उन्होंने कहा, मैं नहीं जानता कि किसने :इसे: आतंकवाद मुक्त क्षेत्र घोषित किया लेकिन यह सच है कि आतंकवाद घटा है। हाल में कम आतंकवादी घटनाएं हुई हैं लेकिन यह भी सच है कि आतंकवाद यहां मौजूद है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com