श्रीनगर:
कश्मीर घाटी के नोगाम में सोमवार की रात चरमपंथियों ने रेल पटरी का एक हिस्सा उड़ा दिया, जिससे कल तक के लिए ट्रेन सेवा रद्द कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को रात नौ बजे के करीब नोगाम रेलवे स्टेशन के करीब एक किलोमीटर दूर सूथो में चरमपंथियों ने रेलवे पटरी को उड़ा दिया। उन्होंने बताया कि इस घटना के कारण दो मीटर रेलवे ट्रेक को क्षति पहुंची है। अगले दिन पटरी के मरम्मत होने तक ट्रेन सेवा रद्द कर दी गई है।