विज्ञापन
This Article is From Mar 23, 2011

मौत की सजा को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगा कसाब

मुंबई: 26/11 के मुंबई हमले का दोषी आतंकी अजमल कसाब सुप्रीम कोर्ट जाएगा। कसाब ने हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देने का मन उसने बना लिया है। इस बाबत उसने सुप्रीम कोर्ट को चिट्ठी भी लिखी है। कसाब को विशेष अदालत ने मौत की सज़ा सुनाई थी जिस पर बाद में हाईकोर्ट ने भी अपनी मुहर लगा दी। कसाब की वकील फरहाना शाह ने बताया कि जेल प्रशासन ने कसाब की चिट्ठी सुप्रीम कोर्ट को भेज दी है। दरअसल, मुंबई आतंकी हमले में 166 लोगों की मौत हुई थी और 10 आतंकियों में से कसाब अकेला आंतकी है जिसे जिंदा पकड़ा गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कसाब, सुप्रीम कोर्ट, मौत की सजा, चुनौती