विज्ञापन
This Article is From Apr 13, 2011

करुणानिधि ने गठबंधन सरकार के दिए संकेत

चेन्नई: तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी की जीत का दावा करने वाले द्रमुक प्रमुख करुणानिधि ने राज्य में संभावित गठबंधन सरकार के गठन का संकेत दिया है। अपने मताधिकारी का प्रयोग करने के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा, उगते सूर्य (द्रमुक चुनाव निशान) की तरह जीत को लेकर हमारी संभावनाएं उज्ज्वल हैं और सरकार बनाने के लिए जितनी सीटों की दरकार है, उतनी सीटें हम जीतेंगे...इस संख्या को हम अकेले भी हासिल कर सकते हैं या अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर। सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस और द्रमुक के बीच चले दांव-पेंच को देखते हुए कहा जा रहा है कि कांग्रेस ने इसके माध्यम से सत्ता में अपनी भागीदारी को लेकर एक मजबूत आधार तैयार किया है। गौरतलब है कि कांग्रेस 1967 के बाद से तमिलनाडु की सत्ता में नहीं लौटी है। चुनाव आयोग के कथित रूप से पक्षपातपूर्ण तरीके से काम करने के बाबत पूछे गए प्रश्न पर उन्होंने कहा, जहां तक हमारा संबंध है, वे सख्ती से काम कर रहे हैं, लेकिन मैं यह नहीं कहूंगा कि ये पक्षपातपूर्ण है। कुछ लोग जो आयोग से प्रभावित हुए हैं, अगर वे इस बारे में बात करते हैं, तो मुझे नहीं लगता इसमें कुछ गलत है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विधानसभा चुनाव 2011, द्रमुक, तमिलनाडु, करुणानिधि