बेंगलुरु:
कर्नाटक में एक बाल विकास विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी को महिला से कथित रूप से बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह महिला मानसिक रूप से पिछड़े बच्चों का एक स्कूल चलाती है।
38 वर्षीय यह पीड़ित महिला बेंगलुरू में महालक्ष्मीपुरम बाटावाड़ी इलाके में एक स्कूल चलाती है। पुलिस से की गई शिकायत में महिला ने राज्य के बाल विकास विभाग में डिप्टी डायरेक्टर राधा कृष्णा पर आरोप लगाया है कि जब वह अपने स्कूल के लिए मेडिकल ग्रांट देने की अपील करने के लिए उनसे एक होटल में मिली तब उस अधिकारी ने उससे जबरदस्ती की। यह घटना 12 अप्रैल की बताई जा रही है।
मामले की जांच कर रहे इंस्पेक्टर केंचे गावड़ा ने बताया कि महिला का कहना है कि उसने अधिकारी से डर कर पहले शिकायत नहीं की। उसे इस बात का डर था कि कहीं अधिकारी उसके स्कूल को मिलने वाली सरकारी सहायता न रोक दे।
बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला एक विधवा है और पिछले दो सालों से एक स्कूल चला रही है।
38 वर्षीय यह पीड़ित महिला बेंगलुरू में महालक्ष्मीपुरम बाटावाड़ी इलाके में एक स्कूल चलाती है। पुलिस से की गई शिकायत में महिला ने राज्य के बाल विकास विभाग में डिप्टी डायरेक्टर राधा कृष्णा पर आरोप लगाया है कि जब वह अपने स्कूल के लिए मेडिकल ग्रांट देने की अपील करने के लिए उनसे एक होटल में मिली तब उस अधिकारी ने उससे जबरदस्ती की। यह घटना 12 अप्रैल की बताई जा रही है।
मामले की जांच कर रहे इंस्पेक्टर केंचे गावड़ा ने बताया कि महिला का कहना है कि उसने अधिकारी से डर कर पहले शिकायत नहीं की। उसे इस बात का डर था कि कहीं अधिकारी उसके स्कूल को मिलने वाली सरकारी सहायता न रोक दे।
बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला एक विधवा है और पिछले दो सालों से एक स्कूल चला रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Karnataka Child Welfare Department, Karnataka Child Welfare Officer, Karnataka Rape, Rape, Rape Case Against Bangalore Official, कर्नाटक बाल विकास विभाग, अधिकारी ने किया रेप, विधवा से रेप, बेंगलुरु में रेप