विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2018

पूर्व पीएम देवगौड़ा ने कहा, भाजपा राज में कर्नाटक था बदहाल

एच.डी. देवगौड़ा ने कहा कि भाजपा राज में कर्नाटक बदहाल था. उन्होंने 5 साल में तीन मुख्यमंत्री बदले और राज्य के विकास में उनका सिर्फ यही योगदान है

पूर्व पीएम देवगौड़ा ने कहा, भाजपा राज में कर्नाटक था बदहाल
एच.डी. देवगौड़ा
नई दिल्ली: कर्नाटक विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवगौड़ा ने भाजपा पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भाजपा राज में कर्नाटक बदहाल था. उन्होंने 5 साल में तीन मुख्यमंत्री बदले और राज्य के विकास में उनका सिर्फ यही योगदान है. एच.डी. देवगौड़ा ने कहा कि कांग्रेस के 5 वर्ष के कार्यकाल में भले ही एक मुख्यमंत्री रहा हो, लेकिन देखिये कि लोकायुक्त, पब्लिक सर्विस कमीशन या कॉरपोरेशन के मुद्दों पर क्या हुआ है. 

यह भी पढ़ेंकर्नाटक विधानसभा चुनाव: एक ऐसा निर्दलीय उम्मीदवार, जो कभी चाय बेचता था आज है 322 करोड़ का मालिक

गौरतलब है कि कर्नाटक में 12 मई को चुनाव होने हैं. चुनाव एक ही चरण में होगा और 15 मई को मतगणना होगी. 224 सदस्यों वाली कर्नाटक विधानसभा का कार्यकाल मई में समाप्त हो रहा है. वर्तमान में कर्नाटक में कांग्रेस की सिद्धारमैया सरकार है. विधानसभा में कांग्रेस के 122 विधायक हैं, जबकि भाजपा मुख्य विपक्षी पार्टी है और उसके पास 40 विधायक हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव को काफी अहम माना जा रहा है.  

यह भी पढ़ें कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, कर्नाटक में नैया पार लगाने जाएंगे तेजस्वी-अखिलेश

  VIDEO: मिशन 2019 : कर्नाटक में बीजेपी-कांग्रेस में खिंचीं तलवारें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: