कर्नाटक : पंचायत राज मंत्री केएस ईश्वरप्पा की मुश्किलें बढ़ीं
कर्नाटक के पंचायत राज मंत्री केएस ईश्वरप्पा की मुश्किलें बढ़ गई हैं. उनके खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. बता दें कि केएस ईश्वरप्पा (KS Eshwarappa) पर एक ठेके के लिए 40 फीसदी कमीशन मांगने का आरोप लगाने वाला ठेकेदार (Contractor) मंगलवार सुबह उडुपी के एक लॉज में मृत मिला था. इसके बाद से उनपर कार्रवाई की मांग उठ रही थी. ठेकेदार ने अपने सुसाइड नोट में केएस ईश्वरप्पा को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है. ईश्वरप्पा के खिलाफ आईपीसी (IPC) की धारा 306 के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने का उडुपी थाने में मामला दर्ज हुआ है. पीड़ित के परिवार ने मंत्री के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
वहीं इस घटना में ईश्वरप्पा के दो सहयोगियों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज हुई है. पुलिस के अनुसार, बेलगावी जिले के संतोष के पाटिल का शव निजी लॉज के एक कमरे में मिला था. उन्होंने बताया कि उसके दोस्त उसके बगल के कमरे में ठहरे हुए थे.
खुद को भाजपा कार्यकर्ता बताने वाले पाटिल ने 30 मार्च को आरोप लगाया था कि उसने आरडीपीआर विभाग में एक काम किया था और चाहते थे कि इसका भुगतान हो, लेकिन ईश्वरप्पा ने चार करोड़ रुपये के काम में 40 प्रतिशत कमीशन की मांग की थी.मंत्री ने न केवल आरोप का खारिज किया, बल्कि उसके खिलाफ मानहानि का मुकदमा भी दायर किया.
ये भी देखें-रूस-यूक्रेन युद्ध: क्या केमिकल हमले की तैयारी में रूस? यूक्रेन के राष्ट्रपति ने जताई चिंता
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं