जेडी(एस) और कांग्रेस कर्नाटक में पीएम मोदी के अश्वमेध घोड़े को रोकने में सफल रहे : कुमारस्वामी

जद (एस) नेता ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘शायद आने वाले दिनों में अमित शाह को एक बेजान अश्वमेध घोड़ा लेकर नरेंद्र मोदी के पास जाना होगा क्योंकि हमने उनके घोड़े को रोक दिया है.

जेडी(एस) और कांग्रेस कर्नाटक में पीएम मोदी के अश्वमेध घोड़े को रोकने में सफल रहे : कुमारस्वामी

(फाइल फोटो)

खास बातें

  • लोगों को संदेह था कि गठबंधन सरकार चलेगी या नहीं- कुमारस्वामी
  • कहा, यह सरकार एक स्थिर सरकार होगी.
  • उन्होंने कहा, ‘मैं परिस्थितियों की उपज हूं.'
बेंगलुरू:

कर्नाटक के नये मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने बुधवार को कहा कि जद (एस) और कांग्रेस अपना लक्ष्य हासिल करते हुए कर्नाटक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अश्वमेध घोड़े को रोकने में सफल रहे. उन्होंने कहा, ‘मैंने उत्तर प्रदेश (विधानसभा) चुनाव के नतीजे आने के बाद कहा था कि मेरा लक्ष्य नरेंद्र मोदी और अमित शाह (भाजपा अध्यक्ष) के अश्वमेध घोड़े को रोकना है.’ कुमारस्वामी ने कहा कि आज कांग्रेस और जद (एस) ने मिलकर कर्नाटक में उनके अश्वमेध घोड़े को रोक दिया. उन्होंने खुद को ‘परिस्थितियों की उपज’ बताते हुए कहा कि उन्होंने कई नेताओं की सलाह पर ‘राष्ट्रीय हित’ में कांग्रेस से हाथ मिलाने का फैसला किया.

जद (एस) नेता ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘शायद आने वाले दिनों में अमित शाह को एक बेजान अश्वमेध घोड़ा लेकर नरेंद्र मोदी के पास जाना होगा क्योंकि हमने उनके घोड़े को रोक दिया है.’कुमारस्वामी ने कहा कि कई लोगों को संदेह था कि गठबंधन सरकार चलेगी या नहीं, उन्होंने ऐसे लोगों को आश्वस्त किया कि वह एक स्थिर सरकार देंगे. उन्होंने कहा, ‘इस सरकार के लंबे समय तक चलने को लेकर संदेह है. मैं अपने एवं अपनी सरकार के आचरण के साथ सुनिश्चित करूंगा कि यह सोच बदले. मैं राज्य के लोगों से यह बात साफ कर देना चाहता हूं’

यह भी पढ़ें : शपथ लेने के बाद बोले कुमारस्वामी, 2019 चुनाव की राजनीतिक परिस्‍थ‍िति को बदलकर रख देंगे 

मुख्यमंत्री ने यह बात मानते हुए कि यह शंकाएं इस वजह से हैं क्योंकि 2006 में जद (एस) ने कांग्रेस का साथ छोड़ते हुए भाजपा के साथ मिलकर सरकार का गठन किया था, कहा, ‘इसके बाद हमारे (दोनों पार्टियों के) संबंधों की प्रवृत्ति से एक दूसरे में हमारे विश्वास को लेकर संदेह पैदा हुआ. मैं राज्य के लोगों को बताना चाहता हूं कि यह सरकार एक स्थिर सरकार होगी. गठबंधन सरकार एक पार्टी की सरकार से ज्यादा स्थिर होगी.’उन्होंने कहा, ‘हम अपने मतभेदों को कोई जगह नहीं देंगे और राज्य की समस्याएं सुलझाने के लिए काम करेंगे.’

यह भी पढ़ें : कुमारस्वामी की ताजपोशी के बहाने बीजेपी को संदेश, 2019 के चुनाव की डगर नहीं आसान

कुमारस्वामी ने कहा कि उन्होंने चुनाव से पहले कहा था कि किसी भी पार्टी को बहुमत ना मिलने पर वह विपक्ष में बैठेंगे और किसी भी पार्टी के साथ समझ नहीं बनाएंगे और वह ‘परिस्थितियों की उपज’ हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं परिस्थितियों की उपज हूं, मेरे लिए व्यक्तिगत इच्छाओं एवं फैसलों को दरकिनार करना अपरिहार्य हो गया.’ कुमारस्वामी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के नतीजे के बाद कई राष्ट्रीय नेताओं ने उन्हें सलाह दी कि वह राष्ट्रीय हित को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार का गठन करें. उन्होंने अपने शपथग्रहण समारोह में कई दलों के नेताओं की मौजूदगी का हवाला देते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि उन सब का साथ आना एक नया घटनाक्रम है.’मुख्यमंत्री ने कहा, ‘समारोह में उन सब के आने से आप समझ सकते हैं कि मैंने खुद को परिस्थितियों की उपज क्यों कहा.’

VIDEO : एचडी कुमारस्वामी ने कर्नाटक के सीएम पद की शपथ ली​
शपथग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, उनकी मां एवं संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी, बसपा प्रमुख मायावती, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन, माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी, सपा नेता अखिलेश यादव, बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, राकांपा नेता शरद पवार सहित अन्य मौजूद थे. कुमारस्वामी ने आगे अपने लिए चुनौतियां मौजूद होने की बात मानते हुए कहा, ‘मेरे लिए यह सरकार चलाना आसान नहीं होगा. मुझे पूरी सावधानी के साथ हर एक कदम उठाना होगा, यही स्थिति है.’उन्होंने कहा कि कई नेताओं को लगता है कि उनके नेतृत्व में नयी सरकार एक ‘मॉडल सरकार’ साबित होगी. कुमारस्वामी ने कहा, ‘मैं उनका एवं लोगों का खुद में विश्वास बनाए रखने की कोशिश करूंगा और आगे बढूंगा.’

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com