विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2018

कर्नाटक : बेंगलुरु में 18 इंदिरा कैंटीन ऑन व्हील्स शुरू, पूर्व सैनिक करेंगे निगरानी

मोबाइल कैंटीन के जरिए राज्य सरकार बेंगलुरु के उन वार्डों में भी सस्ता भोजन मुहैया कराएगी जहां जगह की कमी की वजह से इंदिरा कैंटीन नहीं बन सकी

कर्नाटक : बेंगलुरु में 18 इंदिरा कैंटीन ऑन व्हील्स शुरू, पूर्व सैनिक करेंगे निगरानी
बेंगलुरु में कर्नाटक सरकार ने 18 इंदिरा कैंटीन ऑन व्हील्स शुरू की हैं.
बेंगलुरु: अब सस्ता खाना बेंगलुरु के उन वार्डों में भी मिलेगा जहां राज्य सरकार जगह की कमी की वजह से इंदिरा कैंटीन नहीं बना सकी. 18 इंदिरा कैंटीन ऑन  व्हील्स की शुरुआत आज बेंगलुरु में की गई. इसके साथ ही बेंगलुरु के 198 में से 188 वार्डों में सस्ता खाना मिलने लगेगा. सरकार का इरादा सभी वार्डों में फरवरी तक इंदिरा कैंटीन की शुरू करने का है.

जहां इंदिरा कैंटीन के एक भवन पर तकरीबन 28 लाख रुपये का खर्च आता है वहीं मोबाइल इंदिरा कैंटीन पर लगभग 14 लाख का खर्च आता है. मोबाइल इंदिरा कैंटीनों की शुरुआत करते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि "जल्द ही इन कैंटीन ऑन व्हील्स की शुरुआत शहर के अस्पतालों, रेलवे स्टेशनों और दूसरी भीड़भाड़ वाली जगहों पर की जाएगी."

यह भी पढ़ें : ‘इंदिरा कैंटीन’ के खाने में कॉकरोच डालने वाले दो ऑटो चालक गिरफ्तार

इंदिरा कैंटीन की शुरुआत पिछले साल अगस्त में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने की थी. इनमें नाश्ता 5 रुपये में और दोपहर और रात का खाना 10-10 रुपये में मिलता है. यानी तीन वक्त के खाने पर प्रति व्यक्ति 25 रुपये लिए जाते हैं,  जबकि सरकार इस पर 32 रुपये खर्च करती है. तीन लाख लोगों के खाने पर सरकार सालाना 115 करोड़ रुपये खर्च करती है.

यह भी पढ़ें : बेंगलुरु: इंदिरा कैंटीन में उमड़ी लोगों की भीड़, खाली हाथ लौटे लोग

हाल ही में दो-तीन लोगों को खाने में कॉकरोच यानी तिलचट्टा मिला था. सीसीटीव फुटेज से पता चला कि इन्हीं लोगों ने खाने में तिलचट्टा मिलाया था. बाद में उन्हें गिरफ्तार किया गया. वृहत बेंगलुरु महानगर पालिका के कमिश्नर मंजूनाथ प्रसाद ने कहा कि "हमने इंदिरा कैटीनों और केंद्रीकृत किचन की सुरक्षा और गुणवत्ता की जिम्मेदारी सैनिक वेलफेयर बोर्ड के ज़िम्मे की है ताकि शरारती तत्वों पर नज़र रखी जा सके."

VIDEO : कर्नाटक में सस्ते भोजन के लिए इंदिरा कैंटीन


सरकार हर एक इंदिरा कैंटीन वार्डन को 20 हजार रुपये और सुपरवाइजर को 40 हज़ार रुपये प्रति माह देगी. इंदिरा कैंटीन की शुरुआत पिछले साल अगस्त में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने राहुल गांधी की मौजूदगी में की थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com