दिल्ली विधानसभा में हुआ हंगामा
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पांच-सात विधायकों ने मुझे मारा : कपिल
केजरीवाल के खिलाफ जांच की मांग की थी
जल्द करूंगा एक और घोटाले का खुलासा
कपिल मिश्रा ने कहा कि मैं अरविंद केजरीवाल से नहीं डरता. उनके घोटाले सबके सामने आ चुके हैं. मेरी छाती में घूंसे मारे गए. लातें मारी गईं. मुझे कुछ चोटें भी आई हैं. मैं शनिवार को अरविंद केजरीवाल के दवाइयों से जुड़े घोटाले के बारे में बताऊंगा.
गौरतलब है कि आज जीएसटी के मामले को लेकर दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया था. तस्वीरों में दिखाई दे रहा है कपिल मिश्रा और विधायकों के बीच जोर-जबरदस्ती चल रही है. कपिल मिश्रा के मुताबिक- पांच से सात आप विधायकों ने मुझे लात-घूसों से मारा. मिश्रा ने आरोप लगाया कि उस समय कैमरा ऑफ कर दिया गया था. विधानसभा अध्यक्ष कपिल मिश्रा को असेंबली से बाहर निकालने का आदेश देते दिख रहे हैं. जैसे ही जोर-जबरदस्ती शुरू हो गई उन्होंने मार्शल को उन्हें बाहर ले जाने के लिए कहा.
कपिल मिश्रा ने कहा कि ऐसा पहली बार है कि एक विधायक को विधायकों ने विधानसभा में पीटा. कपिल को आम आदमी पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया था. वह लगातार अरविंद केजरीवाल और सतेंद्र जैन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं