विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2011

50 हजार का ईनामी अपराधी मुठभेड़ में ढेर

कानपुर: उत्तर प्रदेश के विशेष कार्रवाई दस्ते (एसटीएफ) ने सोमवार को कानपुर जिले में 50 हजार रुपये के ईनामी अपराधी को एक मुठभेड़ में मार गिराया जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया।  जिले के शिवराजपुर इलाके में एसटीएफ ने सोमवार तड़के शानू गौस को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। पुलिस का कहना है शानू भाड़े पर हत्याएं और फिरौती का गिरोह चलाता था। उस पर कानपुर और आसपास के जिलों के विभिन्न थानों में हत्या, हत्या के प्रयास और फिरौती के दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज थे। शिवराजपुर थाना प्रभारी कंचन लाल वर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि शानू कानपुर के एक व्यवसायी की कार लूट कर भाग रहा था। सूचना के बाद उसकी घेराबंदी की गई तो उसने पुलिस बल पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। वर्मा ने कहा कि जवाबी कार्रवाई में वह मारा गया जबकि उसका साथी मौके से भाग निकला। फरार साथी की तलाश की जा रही है। पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मियों को भी गोलियां लगी हैं, लेकिन उनकी हालत खतरे से बाहर है। शानू के कब्जे से एक पिस्टल और कुछ जिंदा कारतूस बरामद किये गये हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कानपुर, ईनामी, बदमाश, ढेर