दिल्ली पुलिस ने 3 साल पुराने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी देशद्रोह के मामले में जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया सहित 10 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है. इस मामले में कन्हैया कुमार ने प्रतिक्रिया देते हुए इसे सरकार का चुनावी स्टंट बताया है.
चार्जशीट दाखिल होने पर कन्हैया ने मोदी सरकार को धन्यवाद देते हुए अपील की है कि चार्जशीट ही नहीं बल्कि स्पीडी ट्रायल के तहत इस मामले को न्यायालय में चलाया जाए. कन्हैया ने कहा कि वर्तमान सरकार के पास कोई मुद्दा ही नहीं बचा है. अब वर्तमान सरकार सिर्फ पाकिस्तान, मंदिर और हिंदू-मुसलमान की बात कर रही है. सरकार पूरी तरह डिप्रेशन के दौर में आ गई है और दोबारा सत्ता पाने के लिए वह किसी भी हद से गुजरने को तैयार है.
यह भी पढ़ें : JNU Sedition case : चार्जशीट दाखिल होने के बाद कन्हैया कुमार ने कहा- दिल्ली पुलिस सबूत पेश करे
कन्हैया ने कहा कि मैं लोगों से अपील करता हूं कि लोग सरकार पर दबिश बनाएं और आने वाले चुनाव में सरकार को सबक सिखाएं.
VIDEO : कन्हैया कुमार ने कहा- अदालत पर पूरा भरोसा
गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने जेएनयू मामले में पटियाला हाउस कोर्ट में चार्जशीट आज दाखिल कर दी है. ये चार्जशीट सेक्शन-124 A,323,465,471,143,149,147,120B के तहत पेश की गई है. चार्जशीट में कुल 10 मुख्य आरोपी बनाए हैं जिसमें कन्हैया कुमार,उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य हैं. चार्जशीट में मुख्य आरोपी कन्हैया कुमार, अनिर्बान भट्टाचार्य, उमर खालिद, सात कश्मीर छात्र और 36 अन्य लोग हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं