विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2019

कमलनाथ सरकार के कामों को लेकर बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया- मैं सर्वे से संतुष्ट नहीं, मैंने राज्य सरकार को 3 सुझाव दिए है

मध्यप्रदेश के मंदसौर के बाढ़ प्रभावित इलाकों में नेताओं के दौरे जारी हैं. मंदसौर नीमच जिले के दौरे पर के मंगलवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया, कैबिनेट मंत्री गोविंद राजपूत के साथ पहुंचे.

कमलनाथ सरकार के कामों को लेकर बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया- मैं सर्वे से संतुष्ट नहीं, मैंने राज्य सरकार को 3 सुझाव दिए है
कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (फाइल फोटो)
मध्य प्रदेश:

मध्यप्रदेश के मंदसौर के बाढ़ प्रभावित इलाकों में नेताओं के दौरे जारी हैं. मंदसौर नीमच जिले के दौरे पर के मंगलवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया, कैबिनेट मंत्री गोविंद राजपूत के साथ पहुंचे. सिंधिया पूरे तेवर के साथ बाढ़ पीड़ितों के पक्ष में बात करते हुए नजर आए. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में चाहे कांग्रेस की सरकार हो चाहे बीजेपी की इससे मुझे कोई लेना देना नहीं मेरी जनता का कल्याण हो. प्रदेश सरकार को और केंद्र सरकार को इस मुसीबत की घड़ी में आपके साथ खड़ा रहना पड़ेगा.

अरविंद केजरीवाल बोले- दिल्ली में NRC लागू हुआ तो सबसे पहले मनोज तिवारी को जाना होगा

मध्य प्रदेश सरकार ने अभी तक जो काम करवाए है उसके बारे में सिंधिया ने कहा, ''प्रदेश सरकार काम कर रही है लेकिन अभी बहुत काम करना होगा.'' नीमच के नयागांव से दौरे की शुरुआत करते हुए सिंधिया बोले, ''मैं फसल क्षति सर्वेक्षण से संतुष्ट नहीं हूं. पिछले दिनों मेरी सीएम कमलनाथ से मुलाक़ात हुई थी. मैंने राज्य सरकार को 3 सुझाव दिए हैं. बाढ़ पीड़ितों को तीन स्तर पर राहत और सहायता मिलना चाहिए. बाढ़ पीड़ित किसानों को सबसे पहले राजस्व विभाग, फिर बीमा कंपनियों और अंत में केंद्र के आपदा राहत कोष से सहायता मिलना चाहिए.''

दिल्ली: इमरजेंसी में करना है कॉल तो अब आपको 100 की जगह डायल करना होगा ये नंबर

वहीं, राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत ने कहा कि पिछली बार के सर्वे से चार पांच गुना ज्यादा इस बार की बाढ़ में नुकसान हो चुका है. प्रदेश के लिए सवा सौ करोड़ की बाढ़ राहत राशि स्वीकृत की गई थी वह बढ़कर अब ढाई सौ करोड़ हो गई है.

Video: केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे पर बिहार पुलिस ने दर्ज कराई शिकायत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com