मार्कंडेय काटजू (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
केरल की सौम्या हत्या केस में अदालत की अवमानना के मामले रिटायर्ड जस्टिस मार्कंडेय काटजू सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि वह खुली कोर्ट में बिना शर्त माफी मांगने को तैयार हैं. उन्होंने इसके साथ सुप्रीम कोर्ट से अदालत की अवमानना के मामले को बंद करने की गुहार लगाई है.
उनकी ओर से कहा गया कि वो न्यायपालिका का सम्मान करते हैं और उन्होंने सौम्या केस में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के खिलाफ जो भी फेसबुक पोस्ट किए थे, उनको भी अपनी वॉल से हटा दिया है.
सिर्फ इतना ही उन्होंने अदालत से यह गुजारिश भी की है कि सुप्रीम कोर्ट छुट्टियों पर जाने से पहले उनके मामले को सुने. दरअसल केरल के सौम्या केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को जस्टिस काटजू ने गलत ठहराया था और इसके बाद 11 नवंबर को कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट आकर बहस में हिस्सा लेने को कहा था.
इसके बाद वो कोर्ट में पेश हुए और काफी गहमागहमी के बाद सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें अदालत की अवमानना का नोटिस जारी कर 6 हफ्तों में जवाब मांगा था. अब जस्टिस काटजू ने दो पन्नों की अर्जी दाखिल कर सुप्रीम कोर्ट से मामले को बंद करने की अपील की है.
उनकी ओर से कहा गया कि वो न्यायपालिका का सम्मान करते हैं और उन्होंने सौम्या केस में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के खिलाफ जो भी फेसबुक पोस्ट किए थे, उनको भी अपनी वॉल से हटा दिया है.
सिर्फ इतना ही उन्होंने अदालत से यह गुजारिश भी की है कि सुप्रीम कोर्ट छुट्टियों पर जाने से पहले उनके मामले को सुने. दरअसल केरल के सौम्या केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को जस्टिस काटजू ने गलत ठहराया था और इसके बाद 11 नवंबर को कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट आकर बहस में हिस्सा लेने को कहा था.
इसके बाद वो कोर्ट में पेश हुए और काफी गहमागहमी के बाद सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें अदालत की अवमानना का नोटिस जारी कर 6 हफ्तों में जवाब मांगा था. अब जस्टिस काटजू ने दो पन्नों की अर्जी दाखिल कर सुप्रीम कोर्ट से मामले को बंद करने की अपील की है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं