विज्ञापन
This Article is From Mar 13, 2016

विश्वसनीयता के संकट का सामना कर रही है न्यायपालिका : चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर

विश्वसनीयता के संकट का सामना कर रही है न्यायपालिका : चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर
मुख्य न्यायाधीश टीएस ठाकुर (फाइल फोटो)
इलाहाबाद: मुख्य न्यायाधीश टीएस ठाकुर ने रविवार को कहा कि एक संस्था के तौर पर न्यायपालिका विश्वसनीयता के संकट का सामना कर रही है, जो उसके खुद के अंदर से एक चुनौती है। उन्होंने न्यायाधीशों से अपने कर्तव्यों के प्रति सचेत रहने को कहा। काफी संख्या में मामलों के लंबित होने पर चिंता जताए जाने पर न्यायमूर्ति ठाकुर ने कहा कि न्यायाधीशों के अतिरिक्त घंटे बैठने के तैयार होने पर भी मामलों के निपटारे में 'बार' बहुत सहयोगी नहीं रहा है।

इलाहाबाद हाईकोर्ट के 150वें स्थापना वर्ष पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'कभी-कभी न्यायाधीशों को लगता है कि 'बार' के कभी-कभी सहयोग नहीं करने के चलते ही मामलों के निपटारे में देर होती है।' प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि वह वकीलों को आश्वस्त कर सकते हैं कि यदि बार सहयोग करता है तो न्यायाधीश पुराने मामलों का निपटारा करने के लिए शनिवार को भी बैठने को तैयार हैं, खास तौर पर बरसों से जेल में कैद लोगों के मामलों में।

इलाहाबाद हाईकोर्ट के गौरवपूर्ण इतिहास का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उनके लिए यह बहुत गर्व की बात है कि पंडित मोतीलाल नेहरू, पंडित जवाहरलाल नेहरू, तेज बहादुर सप्रू, कैलाश नाथ काटजू उनके गृह राज्य जम्मू-कश्मीर से थे। उन्होंने कहा कि इस अदालत ने मुश्किल वक्त देखे हैं। इस अदालत ने मुश्किल चुनौतियों का भी सामना किया है, लेकिन न्यायाधीश उस वक्त आगे बढ़े। उन्होंने बेखौफ होकर अपने कर्तव्य भी निभाए, लेकिन हम सिर्फ अतीत की उपलब्धियों पर मुग्ध नहीं रह सकते।

उन्होंने कहा, 'भविष्य में हमारे समक्ष बड़ी चुनौतियां हैं और हमें उन चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार होने की जरूरत है। न्यायपालिका एक संस्था है, जैसा कि हम बखूबी जानते हैं, यह हमेशा ही लोक निगरानी में रही है और चुनौतियां न सिर्फ अंदर से है, बल्कि बाहर से भी हैं। बाहरी चुनौतियां हमें परेशान नहीं करती। हम उनका बखूबी सामना करते हैं लेकिन हमें गौर करना होगा और हमें जिस चीज के बारे में सचेत होने की जरूरत है, वह हमारे ही बीच से पेश आने वाली चुनौतियां हैं।'

मुख्य न्यायाधीश ने कहा, '...और जब मैं अंदर से आने वाली चुनौतियों की बात करता हूं, तब मैं विश्वसनीयता के संकट का जिक्र कर रहा होता हूं, जिसका आज हम देश में सामना कर रहे हैं। अपने कर्तव्यों के निर्वहन, समयपालन, न्यायिक प्रतिफल में न्यायाधीशों को सचेत रहने की जरूरत है।' साथ ही उन्हें सर्वश्रेष्ठ कोशिश करनी चाहिए, जो वक्त की दरकार है।

लंबित मामलों की संख्या घटाने में बार से सहयोग का आग्रह करते हुए न्यायमूर्ति ठाकुर ने कहा कि जब न्यायाधीश अपना सर्वश्रेष्ठ काम कर रहे हैं और उन्हें समूचे राष्ट्र को संतुष्ट करना है, संविधान को कायम रखना है, लोगों के अधिकारों का संरक्षण करना है और न्याय तक पहुंच को हकीकत बनाये रखना सुनिश्चित करना है, ऐसे में वह बार सदस्यों से समान प्रतिबद्धताओं की जरूरत का भी जिक्र करना चाहेंगे। उन्होंने कहा कि बार के बिना न्याय प्रशासन संभव नहीं है और इसे पीठ की जननी करार दिया।

उन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट में 10 लाख मामले लंबित होने का जिक्र करते हुए कहा, 'यदि आपके पास अच्छे न्यायाधीश हैं तो यह सिर्फ बार के चलते है...वक्त के साथ हमने देखा है कि बार मामलों के निपटारे में बहुत सहयोगी नहीं रहा है।' न्यायमूर्ति ठाकुर ने कहा कि जेल में कैद लोगों के मामले प्राथमिकता के तौर पर लिए जा सकते हैं और निपटाए जा सकते हैं, लेकिन यह बार के सहयोग के बगैर संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि वह वकीलों को भरोसा दिला सकते हैं कि यदि बार सहयोग करता है, तो न्यायाधीश पुराने मामलों के निपटारे के लिए यहां तक कि शनिवार को भी बैठने के लिए तैयार होंगे।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टीएस ठाकुर, चीफ जस्टिस, न्यायपालिका, न्याय प्रणाली, मुख्य न्यायाधीश, इलाहाबाद हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट, Justics TS Thakur, CJI, Judiciary, Judicial System, Allahabad High Court, Supreme Court
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com