कोलकाता:
पश्चिम बंगाल में राजधानी कोलकाता के साल्ट लेक इलाके में मंगलवार को एक मनोरंजन पार्क में एक झूले के टूट जाने से 17 युवक घायल हो गए, जिनमें से छह की हालत गंभीर है।
पुलिस ने बताया कि क्षमता से अधिक लोगों के आने के कारण पानी पर चलने वाला झूला टूट गया। इस घटना के बाद घायल युवकों के परिजनों और मित्रों ने काफी हंगामा किया लेकिन पुलिस के जल्द पहुंच जाने के कारण ज्यादा नुकसान नहीं हुआ।
घायलों को कलकत्ता हार्ट रिसर्च सेंटर ले जाया गया, जहां से उन्हें अपोलो अस्पताल और एएमआरआई अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि क्षमता से अधिक लोगों के आने के कारण पानी पर चलने वाला झूला टूट गया। इस घटना के बाद घायल युवकों के परिजनों और मित्रों ने काफी हंगामा किया लेकिन पुलिस के जल्द पहुंच जाने के कारण ज्यादा नुकसान नहीं हुआ।
घायलों को कलकत्ता हार्ट रिसर्च सेंटर ले जाया गया, जहां से उन्हें अपोलो अस्पताल और एएमआरआई अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं