विज्ञापन
This Article is From Jun 25, 2015

IRCTC का 27 टिकट बेचने से लेकर 7 लाख टिकट प्रतिदिन बेचने तक का सफर

IRCTC का 27 टिकट बेचने से लेकर 7 लाख टिकट प्रतिदिन बेचने तक का सफर
नई दिल्‍ली: एक वक्त था जब 2002 में IRCTC रोजाना महज 27 टिकट ही बेच पाती थी, अब ये आंकड़ा सैकड़ों और हजारों से बढ़कर 7 लाख तक पहुंच गया है। फिलहाल रेलवे के कुल टिकट का करीब 55 फीसदी IRCTC की वेबसाइट पर ही बुक होता है।

समय से साथ दबाव बढ़ा तो शिकायतों का दौर भी शुरू हुआ। स्पीड सबसे अहम समस्या के तौर पर नजर आई, लेकिन धीमी रफ्तार की बढ़ती शिकायतों को देखते हुए 5 और नए सर्वर अगले दस दिनों में साइट की स्पीड बेहतर बना देंगे। महीने भर पहले ही IRCTC ने सर्वरों की संख्या 3 से बढ़ाकर 5 किया था।

नतीजा पहले जहां हर मिनट 7200 टिकट बुक होते थे। दो नए सर्वरों के जुड़ने के बाद हर मिनट 15 हजार से ज्यादा टिकट बुक होने लगे।

IRCTC के प्रवक्ता संदीप दत्ता ने बताया कि अभी फिलहाल एक वक्त में 1 लाख 80 हजार लोग एक साथ टिकट बुक कर सकते हैं या फिर वेबसाइट पर एक साथ अपना अलग-अलग काम आसानी से कर सकते हैं, लेकिन अब नए सर्वर लगने से ये तादाद 3 लाख लोगों तक पहुंच जाएगी।

यानी एक वक्त में 3 लाख यूजर बिना किसी परेशानी के वेबसाइट पर अपना काम कर पाएंगे। 55 फीसदी रेलवे टिकट बुक करने वाली IRCTC के करीब 3 करोड़ रजिस्टर्ड यूजर्स हैं। जबकि रोजाना 15 हजार नए यूजर जुड़ते हैं और 20 लाख लोग लॉग इन करते हैं और रोजाना 2 से 3 करोड़ हिट होते हैं।

ऐसे में शिकायतें दुरुस्त करने के लिहाज से IRCTC एथिकल हैकर को अपनी टीम में शामिल कर रही है। वेबसाइट पर ट्रैफिक का बोझ ज्यादा ना रहे इसके चलते एक लॉग इन पर 5 एन्क्वायरी के बाद यूजर खुद ही लॉगआउट हो जाएगा और स्पीड में इजाफे के मद्देनजर 10 दिन के भीतर स्टोरेज की क्षमता भी बढ़ाई जाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईआरसीटीसी, भारतीय रेल, टिकट बुकिंग, रेलवे, आईआरसीटीसी का सफर, IRCTC, Indian Railway, Ticket Booking, Railway, Journey Of IRCTC, परिमल कुमार, Parimal Kumar