विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2015

जितेंद्र तोमर की मुश्किलें बढ़ीं : दफ्तर और इंस्टीट्यूट पर छापा, कॉलेजों में भी मारी जाएगी रेड

जितेंद्र तोमर की मुश्किलें बढ़ीं : दफ्तर और इंस्टीट्यूट पर छापा, कॉलेजों में भी मारी जाएगी रेड
फाइल फोटो
नई दिल्ली: फर्जी डिग्री केस में लपेटे में आए दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर के दफ्तर पर दिल्ली पुलिस ने छापा मारा है। इसके अलावा रोहिणी के न्यू यूनिवर्सल इंस्टीट्यूट पर भी छापा मारा है। पुलिस इस छापेमारी में तोमर को साथ लेकर गई है।

इंस्टीट्यूट को इंदु गुप्ता नाम की महिला चलाती है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह महिला जितेंद्र तोमर की करीबी है और जितेंद्र तोमर की गिरफ्तारी के बाद से ही वह इंस्टीट्यूट पर ताला मारकर लापता है। पुलिस को शक है कि यहीं से तोमर ने फर्जी डिग्री हासिल की है।

इसके साथ ही पुलिस आज दिल्ली के राजधानी और शिवाजी कॉलेज में भी जाएगी। तोमर ने इन दोनों कॉलेजों में ग्रेजुएशन के लिए एडमिशन लिया था, लेकिन वह पास नहीं हो पाए थे। यहां बता दें कि तोमर की दो दिनों की रिमांड आज खत्म हो रही है। तोमर ने कुछ रोज पहले दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के बाद कानून मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था।

वहीं जितेंद्र तोमर को दिल्ली पुलिस आज साकेत कोर्ट में पेश करेगी। शनिवार को कोर्ट ने तोमर को और दो दिनों के लिए पुलिस रिमांड में भेज दिया था, जिसकी मियाद आज ख़त्म हो रही है। पेशी के दौरान पुलिस ने कोर्ट को जानकारी दी थी कि तोमर ने अपनी बीएससी की डिग्री फ़र्ज़ी होने की बात क़बूल ली है जबकि एलएलबी की डिग्री की जांच जारी है। पुलिस ने कोर्ट को ये भी बताया था कि जिन दो लोगों ने तोमर को फ़र्ज़ी डिग्री दिलाने में मदद की थी, उनमें तोमर का भाई भी शामिल है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com