यह ख़बर 06 नवंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

झारखंड में मुहर्रम के जुलूस में आईएस लिखा टी-शर्ट पहने नजर आए युवक

रांची:

इराक और सीरिया में लगातार कब्जा जमा रहे आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट सोशल मीडिया के जरिये लगातार अपना प्रोपोगैंडा फैला रहा है और अब इसके नतीजे भी दिखने लगे हैं।

झारखंड के धनबाद इलाके के झरिया में जब मंगलवार को मुहर्रम का जुलूस निकला तो तीन युवक इस्लामिक स्टेट और पाकिस्तान लिखी टी-शर्ट पहने हुए नजर आए। इन तीनों युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और अब इनसे लगातार पूछताछ की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, उन्होंने टी-शर्ट जब्त कर लिए हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वैसे, इराक के आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के झंडे, बैनर और टी-शर्ट भारत में देखे जाने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले तमिलनाडु और कश्मीर में इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। ईद के मौके पर कश्मीर में भी एक शख्स आईएस का झंडा लहराते हुए देखा गया था और कुछ दीवारों पर आईएस के समर्थन में नारे भी लिखे गए थे। वहीं तमिलनाडु के रामनाथपुरम में भी कुछ युवकों को गिरफ्तार किया गया था। ये युवक आईएस की टी-शर्ट पहने हुए थे।