विज्ञापन
This Article is From Nov 06, 2014

झारखंड में मुहर्रम के जुलूस में आईएस लिखा टी-शर्ट पहने नजर आए युवक

रांची:

इराक और सीरिया में लगातार कब्जा जमा रहे आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट सोशल मीडिया के जरिये लगातार अपना प्रोपोगैंडा फैला रहा है और अब इसके नतीजे भी दिखने लगे हैं।

झारखंड के धनबाद इलाके के झरिया में जब मंगलवार को मुहर्रम का जुलूस निकला तो तीन युवक इस्लामिक स्टेट और पाकिस्तान लिखी टी-शर्ट पहने हुए नजर आए। इन तीनों युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और अब इनसे लगातार पूछताछ की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, उन्होंने टी-शर्ट जब्त कर लिए हैं।

वैसे, इराक के आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के झंडे, बैनर और टी-शर्ट भारत में देखे जाने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले तमिलनाडु और कश्मीर में इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। ईद के मौके पर कश्मीर में भी एक शख्स आईएस का झंडा लहराते हुए देखा गया था और कुछ दीवारों पर आईएस के समर्थन में नारे भी लिखे गए थे। वहीं तमिलनाडु के रामनाथपुरम में भी कुछ युवकों को गिरफ्तार किया गया था। ये युवक आईएस की टी-शर्ट पहने हुए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईएस, इस्लामिक स्टेट, झारखंड, मुहर्रम का जुलूस, आईएस का टी-शर्ट, IS, Jharkhand, Jharkhand Youth, Youth Wearing ISIS T-shirt, Muharram