विज्ञापन
This Article is From Dec 20, 2015

अकेले तालाब की खुदाई करने वाले 85 साल के बुजुर्ग की मदद को आगे आई झारखंड सरकार

अकेले तालाब की खुदाई करने वाले 85 साल के बुजुर्ग की मदद को आगे आई झारखंड सरकार
झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास की फाइल फोटो
जमशेदपुर: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के गडीग्राम में 85 साल का एक बुजुर्ग शख्स अकेले अपने दम पर ही एक तालाब की खुदाई कर रहा है। इस खबर के सामने आने के बाद सीएम रघुवर दास ने जिले के अधिकारियों को मौके पर जाकर मामले की जांच करने और उस बुजुर्ग की मदद का निर्देश दिए हैं।

सीएम कार्यालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद उप-समाहर्ता संजय कुमार गांव के लिए रवाना हुए और उप विकास आयुक्त विनोद कुमार एवं प्रखंड विकास अधिकारी सच्चिदानंद महतो को घटना से अवगत कराया।

बाद में महतो मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मौजूदगी में बुजुर्ग अतुल सिंह को समझाया कि उन्हें इस उम्र में तालाब की खुदाई करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन उनकी मांगों को देखेगा। कुमार अतुल सिंह के घर भी गए और उन्हें सरकारी योजनाओं से मिल रहे किसी तरह के लाभ के बारे में उनके बेटे से जानकारी ली।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
झारखंड, पूर्वी सिंहभूम, अतुल सिंह, Jharkhand, East Sinhbhoom, Atul Singh, Raghuwar Das, सीएम रघुवर दास
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com